TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

1 सुपरहिट फिल्म देकर छोड़ी एक्टिंग, जीता नेशनल अवॉर्ड, आज एक्ट्रेस है सबसे अमीर परिवार की बहू

Keerthana Parthiepan Story: पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी। आज वो इंडस्ट्री की ही सबसे अमीर फैमिली की बहू है।

Keerthana Parthiepan
R. Madhavan Costar: ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो एक या दो फिल्में करने के बाद एक्टिंग छोड़ देती हैं। कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी मजहब के लिए ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकी हैं। दंगल गर्ल जायरा वसीम ने भी अपने करियर में कई हिट फिल्में देने के बाद अचानक इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर सभी को परेशान कर दिया था। मगर जायरा के अलावा भी एक ऐसी एक्ट्रेस है, जो डेब्यू फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद एक्टिंग को हमेशा के लिए गुड बॉय बोल गई थी। आइए हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में डिटेल में बताते हैं।

आर माधवन की फिल्म से किया डेब्यू

हम जिस साउथ एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उसने एक्टर आर माधवन (R. Madhavan Costar) की फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते थे,इसके साथ ही उसे IMDb रेटिंग भी 8.4 मिली है। साल 2002 में रिलीज हुई मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म का नाम 'कन्नथिल मुथमित्तल' है। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने नेशनल अवॉर्ड तक अपने नाम किया था। यह भी पढ़ें: Pawan Singh ने भोजपुरी एक्ट्रेसेस पर कसा तंज, बोले- सामने से ऑफर आते…

डेब्यू फिल्म से जीता फैंस का दिल

'कन्नथिल मुथमित्तल'में अपने शानदार प्रदर्शन से हम सभी को रुलाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट कीर्तना पार्थीबन की बात कर रहे हैं। 'कन्नथिल मुथमित्तल' की कहानी अमुधा नाम की बच्ची के आगे-पीछे घूमती है, जिसे एक शख्स गोद ले लेता है। मगर 9 साल की उम्र में उस बच्ची को पता चल जाता है कि वो गोद ली हुई है और फिर वो अपनी असली मां की तलाश में निकल पड़ती है। इस तलाश में वो लोग भी उसका साथ देते हैं, जिन्होंने उसे गोद लिया था। पिता के रोल में आर माधवन ने कमाल की एक्टिंग की थी, मगर इस फिल्म में 9 साल की बच्ची के रोल में कीर्तना पार्थीबन ने कमाल कर दिखाया था।

पहली फिल्म के बाद छोड़ी एक्टिंग

कीर्तना पार्थीबन को अपनी डेब्यू फिल्म के लिए साल 2003 में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म के बाद कीर्तना पार्थीबन को कई ऑफर मिले थे, लेकिन एक्ट्रेस ने हर ऑफर को ठुकरा दिया। दरअसल, एक्टिंग नहीं बल्कि कीर्तना पार्थीबन अपने डायरेक्शन के सपने को पूरा करना चाहती थीं। एक्टिंग को अलविदा कहने के बाद उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म कातरू वेलियिदाई में सहायक निर्देशक के तौर पर भी काम किया है।

निर्देशक से रचाई शादी

तमिल सिनेमा के एक्टर पार्थिबन और अभिनेत्री सीता की छोटी बेटी कीर्तना अब बड़ी हो चुकी हैं और शादी के बंधन में भी बंध चुकी हैं। कीर्तना ने फिल्म निर्देशक अक्षय अक्षय अक्किनेनी ने शादी की है, जो फिल्म पिज्जा का हिंदी रीमेक बना चुके हैं। उनके पिता और दादा जी भी इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म मेकर रह चुके हैं और उनका परिवार इंडस्ट्री के सबसे अमीर परिवार की गिनती में आता है। यह भी पढ़ें: Aishwarya संग डिवोर्स रूमर्स के बीच Abhishek का नया बयान; कहा- ‘बहुत हुआ, और नहीं करना…’  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.