PV Sindhu Future Husband Venkat Dutta: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर और दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु शादी करने वाली हैं। पीवी अपनी नई लाइफ वेंकट दत्ता के साथ शुरू करने जा रही हैं। पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी रचाएंगी। प्लेयर के होने वाले हसबैंड एक पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में एक्जूटिव डायरेक्टर हैं। इसके साथ ही वो अपना बिजनेस चलाते हैं। वेंकट दत्ता के बारे में आइये जानते हैं और बातें।
कौन हैं वेंकट दत्ता साई?
वेंकट दत्ता साई एक पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में एक्जूटिव डायरेक्टर हैं। पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज भारत में डेटा मैनेजमेंट का काम करती हैं। इसमें बैंकिंग, बीमा, उपभोक्ता वित्त, आवास वित्त, खुदरा और पूंजी बाजार जैसी चीजें शामिल हैं। पोसाइडेक्स का बिजनेस भारत के 9 सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से 7 के लिए अपनी सेवाएं देता है। इसके अलावा देश के 9 बड़े एनबीएफसी भी इनके क्लाइंट हैं। कई सरकारी विभागों को के लिए पोसाइडेक्स डेटा मैनेजमेंट का काम करती है।
View this post on Instagram
कब करेंगी पीवी सिंधु शादी?
पीवी सिंधु ने हाल ही में लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीत हासिल की है। खिलाड़ी के पिता ने अपने होने वाले दामाद के बारे में बात करते हुए बताया है कि दोनों परिवार एक-दूसरे को अच्छे तरीके से जानते हैं। एक महीने पहले ही शादी को लेकर बात तय हुई है। पीवी सिंधु के पापा ने बताया कि शादी के लिए दिसंबर सबसे सटीक समय है। क्योंकि जनवरी में सिंधु खेल में काफी व्यस्त रहने वाली हैं। उन्होंने ही बताया है कि 22 दिसंबर को पीवी सिंधू और वेंकट दत्ता शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। पीवी की शादी के कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। 24 दिसंबर को रिसेप्शन होने वाला है। इसके बाद पीवी ट्रेंनिग शुरू कर देंगी। इस फैसले में दोनों परिवार का सहमति है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Anupama Spoiler: प्यार में पागल हुआ प्रेम, राही और माही के बीच फिर से आई दरार
पीवी ने बनाया रिकॉर्ड
पीवी सिंधु के लिए आने वाला साल 2025 काफी बिजी रहने वाला है। प्लेयर की बात करें तो साल 2019 में गोल्ड के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में पांच मेडल जीते। इसके अलावा ओलंपिक में प्लेयर ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक मेडल जीते। साल 2017 में करियर की वर्ल्ड बेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Timegod Task: घर का ‘पलटू’ बना नया टाइमगॉड, पलटेगा गेम