TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Pushpa के हिट सॉन्ग ‘ऊ अंतावा’ की तुर्की में कॉपी? DSP ने लीगल एक्शन लेने का किया दावा

साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा का हिट गाना 'ऊ अंतावा' के तर्की में कॉपी होने का दावा किया गया है। इसपर फेमस म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद ने लीगल एक्शन लेने की बात कही है।

oo antava copy controversy
oo antava copy controversy

साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म पुष्पा: द राइज का आइकॉनिक गाना ‘ऊ अंतावा’ एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार इसके विवाद की वजह कुछ और ही है। दरअसल फेमस म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद जिन्हें DSP भी कहते हैं, उन्होंने तुर्की की सिंगर अतिये पर इस गाने की नकल करने के आरोप लगाए हैं। DSP का कहना है कि अतिये के नए गाने में ‘ऊ अंतावा’ से striking समानता है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस विवाद के बीच DSP ने कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है। आइए जानते हैं कि उन्होंने आगे क्या कहा…

‘ऊ अंतावा’ की कॉपी करने पर भड़के म्यूजिक डायरेक्टर

पुष्पा फिल्म के फेमस गाना ‘ऊ अंतावा’ के तर्की में कॉपी होने पर देवी प्रसाद भड़के हुए हैं। एक इंटरव्यू में DSP ने नाराजगी जताते हुए कहा, “कई लोगों ने ‘ऊ अंतावा’ को अपने-अपने तरीके से तारीफ की है, लेकिन अब तुर्की में इसे कॉपी किया गया है। अतिये के वर्जन में गाने की धुनें, बीट्स और टेम्पो तक काफी कॉमन हैं। इसे साफ तौर पर कॉपी करना ही ठीक रहेगा।” इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “मैं उनके खिलाफ केस करने का सोच रहा हूं। हालांकि इस बात का गर्व भी है कि हमारे संगीत की अंतरराष्ट्रीय अपील है।”

 

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तुर्की गाने का क्लिप शेयर किया और लिखा, “साल 2024 में रिलीज हुए तुर्की गाने ‘अनलयाना’ में भारत के हिट गाने ‘ऊ अंतावा’ से मेल खा रही है और साफ पता चल रहा है की कई हद तक इसे कॉपी किया गया है। यह सैंपलिंग नहीं है।” इसके बाद गाने पर ढेरों कमेंट्स आए। एक यूजर ने लिखा, “अरे ये तो #DSP का गाना है, कॉपी कर लिया।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ऊ अंतावा मामा, पुष्पा द राइज की याद आ गई।”

बात दें कि तुर्की सिंगर अतिये का गाना ‘अनलयाना’ साल 2024 में रिलीज हुआ था, जिसे रेगी ने कंपोज किया था। हालांकि DSP और भारतीय दर्शकों को इसमें ‘ऊ अंतावा’ से मेल खाते कई म्यूजिक एलिमेंट्स दिखे। इसी कारण अब यह गाना विवाद में घिर गया है।

यह भी पढ़ें:  शेफाली जरीवाला के निधन पर राखी सावंत ने लड़कियों से की अपील, बोलीं- बॉडी शेमिंग छोड़ो, सेहत का ख्याल रखो

‘ऊ अंतावा’ ने सेट किया था रिकॉर्ड 

‘ऊ अंतावा’ को 10 दिसंबर 2021 को आदित्य म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया था। तेलुगु गाने को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया था, इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे थे और इसे इंद्रावती चौहान ने गाया था। सॉन्ग में सामंथा रुथ प्रभु और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री ने इसे सुपरहिट बना दिया था और इसका हुक स्टेप भी ट्रेंड में आ गया था। आज भी यह गाना जहां भी बजता है, वहां लोगों के पैर डांस करने के लिए थिरकने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: शादी की अनदेखी झलकियों से छाए Akhil Akkineni, इंस्टा पर वायरल हो रहीं फोटोज

First published on: Jul 01, 2025 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.