Most Awaited Upcoming Indian Films 2024: ये साल इंडियन फिल्मों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। जी हां, इस साल कुछ ऐसी बड़ी फिल्में आने वाली हैं जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। इन फिल्मों में कुछ सीक्वेंस हैं तो कुछ नई फिल्में रिलीज हो रही हैं। हाल ही में 27 जून को मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इसके अलावा कई और फिल्में इस साल रिलीज होने वाली हैं। चलिए जानते हैं, कौन सी हैं ये फिल्में।
‘इंडियन 2’
कमल हासन, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत, सिद्धार्थ और प्रिया भवानी जैसे सितारों की फिल्म ‘इंडियन 2’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘स्त्री 2’
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के पहले पार्ट को खूब पसंद किया गया था।
‘देवरा पार्ट वन’
एंटी रामा राव जूनियर, जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, मुरली शर्मा और अभिमन्यु सिंह जैसे मल्टी स्टारर की फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
‘वेट्टैयन’
रजनीकांत, अमिताभ बच्चन,और राणा दग्गुबाती जैसे मल्टी स्टारर की फिल्म ‘वेट्टैयन’ 10 अक्टूबर को रिलीज होगी।
‘जिगरा’
‘जिगरा’ फिल्म में आलिया भट्ट, आदित्य नंदा और वेदांग रैना हैं। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘कंगुवा’
सूर्या, दिशा पटानी, बॉबी देओल और प्रकाश राव की फिल्म ‘कंगुवा’ सिनेमाघरों में 10 अक्टूबर को रिलीज होगी।
‘सिंघम अगेन’
अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह, विकी कौशल, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ और श्वेता तिवारी जैसे सितारे मौजूद हैं। यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी।
‘पुष्पा 2’
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज और विजय सेतुपति जैसे सितारे भी हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 6 दिसंबर को रिलीज होगी।
‘बेबी जॉन’
‘बेबी जॉन’ फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, वरुण धवन और सानिया मल्होत्रा जैसे सितारे हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जूनियर आर्टिस्ट बनकर किया काम, सैलरी इतनी कम की जान रह जाएंगे दंग