TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

‘बेडरूम में घुसकर…’ गिरफ्तारी की तरीके से नाराज Allu Arjun, Pushpa 2 का बड़ा बयान

Allu Arjun Arrested: पुष्पा 2 स्टार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनको मेडकिल जांच के लिए गांधी अस्पताल लेकर गई थी। अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट में जज के सामने पेश किया जाएगा।

allu arjun file photo
Allu Arjun Arrested: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को आज उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। एक्टर की गिरफ्तारी 4 दिसंबर को संध्या थियेटर में भगदड़ में हुई महिला की मौत मामले में हुई है। हैदराबाद टास्क फोर्स ने उन्हें अरेस्ट किया है और कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर गई। सुपरस्टार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है और इस बीच खबर है कि पुलिस एक्टर की रिमांड मांग रही हैं।

अल्लू अर्जुन का कराया मेडिकल

पुष्पा 2 स्टार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनको मेडकिल जांच के लिए गांधी अस्पताल लेकर गई थी। अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट में जज के सामने पेश किया जाएगा। अल्लू अर्जुन के पर्सनल बॉडीगार्ड संतोष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  बताया जा रहा है कि सुपरस्टार ने अपने वकील से परामर्श कर हाई कोर्ट में तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया है ।

पुलिस ने मांगी पुष्पा स्टार की रिमांड

बताया जा रहा है कि संध्या थियेटर में भगदड़ में हुई महिला की मौत मामले में पुलिस अल्लू अर्जुन की रिमांड की मांग कर रही है। अल्लू अर्जुन के अलावा सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 118 के तहत मामला दर्द किया गया है। हालांकि अब देखना है कि कोर्ट सुनवाई के बाद इस मामले में क्या फैसला लेती है।

अल्लू अर्जुन का बड़ा बयान

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई है और उन्होंने दावा किया है कि पुलिस सीधे उनके बेडरूम में घुस आई थी। इसके अलावा एक्टर को न तो कपड़े चेंज करने दिए गए और न ही उनको नाश्ता पूरा करने का समय दिया। यह भी पढ़ें: Allu Arjun ने गिरफ्तारी से पहले किया Kiss, Pushpa 2 स्टार का वीडियो वायरल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.