Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का दुनियाभर में डंका बज रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स सेट किए हैं। तीन दिनों में इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर अपना कलेक्शन पार कर लिया था। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने चार दिनों में बजट पार कर लिया है। अब तक इस फिल्म ने एनिमल से लेकर RRR, कल्कि, जवान, स्त्री 2 तक के कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं। लेकिन एक जगह पर ये फिल्म पीछे छूट गई है। आइए जानते हैं।
40 करोड़ रुपए के बजट से पीछे छूटी 400 करोड़ रुपए की फिल्म
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है। ये फिल्म सभी भषाओं में तगड़ी कमाई कर रही है। लेकिन कन्नड़ भाषा में इस फिल्म का जादू चल नहीं पाया है। बता दें कि कन्नड़ भाषा की 40 करोड़ में बनी फिल्म ‘बघीरा’ ने पुष्पा 2 के सेनसेशन को पछाड़ दिया है। फिल्म ‘बघीरा’ के आगे अल्लू अर्जुन की फिल्म फ्लॉप साबित हुई है।
‘बघीरा’ की कास्ट और रिलीज डेट
‘बघीरा’ की बात करें तो ये फिल्म 31 अक्टूबर, 2024 को रिलीज की गई थी। इस फिल्म में श्री मुरली और रुक्मिणी वसंत लीड रोल में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को डॉ. सूरी द्वारा लिखा और डायरेक्टर किया है। फिल्म ‘बघीरा’ प्रशांत नील की कहानी पर बेस्ड है। इसको टोटल 40 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म ‘बघीरा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अब तक इसने कुल 20.05 करोड़ रुपए से की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 18: टाइमगॉड टास्क के सामने आए 4 दावेदार, करणवीर फिर हुए बाहर
फिल्म ‘बघीरा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
श्री मुरली और रुक्मिणी वसंत की फिल्म ‘बघीरा’ ने 3.05 करोड़ रुपए की ओपनिंग किया। दूसरे दिन 3.3 करोड़ की कमाई हुई है। वहीं, तीसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने तीसरे दिन 3.5 करोड़, चौथे दिन 3.05 करोड़ रुपए की कमाई की है। पांचवें दिन 1.1 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो 20.05 करोड़ रुपए हो गया है।
पुष्पा 2 को ‘बघीरा’ ने पछाड़ा
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने कन्नड़ भाषा में पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन इसने 65 लाख कमाए जबकि तीसरे दिन 80 लाख कमाए। चौथे दिन 1.1 करोड़ की कमाई के साथ पुष्पा 2 का कुल कलेक्शन सिर्फ 1.95 करोड़ रहा जो फिल्म ‘बघीरा’ से काफी कम है।
यह भी पढ़े: KBC 16 में आशुतोष ने बयां की ऋतिक की दीवानगी, टीचर ने कैसे उठाया इसका फायदा?