Rajvir Jawanda Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे. भयानक सड़क हादसे के बाद पिछले कई दिनों से सिंगर वेंटीलेटर पर थे और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. अब खबर मिली है कि सिंगर राजवीर जवंदा का निधन हो गया है. हिमाचल प्रदेश में राजवीर जवंदा का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 11 दिन वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद अब सिंगर राजवीर जवंदा सभी को छोड़कर चले गए हैं. 8 अक्टूबर को उन्होंने 35 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्या अभिषेक बजाज संग लिंक अप रूमर्स पर होती है तकलीफ? अशनूर कौर के पेरेंट्स ने तोड़ी चुप्पी
राजवीर जवंदा का निधन
27 सितंबर को राजवीर जवंदा भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे. इस दौरान उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में भयानक चोटें आई थीं. साथ ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी आ गया था. उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी. अब वो अपने पीछे बीवी और दो बच्चों को बीच सफर में तन्हा छोड़ गए हैं. महज 35 साल के इस मशहूर सिंगर की मौत की खबर पंजाबी इंडस्ट्री पर कहर बनकर टूटी है. इस वक्त पंजाबी कलाकारों और फैंस के बीच मातम का माहौल बना हुआ है. हर तरफ गम के बदल छाए हुए हैं. जबसे राजवीर अस्पताल में थे, उनके लिए सभी कलाकार दुआएं मांग रहे थे और मिलने के लिए अस्पताल भी जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: Gauri Khan को रईसी में कोई भी एक्ट्रेस नहीं दे सकती टक्कर, दुबई से लेकर लंदन तक में हैं आलीशान घर
परमिश वर्मा ने राजवीर के निधन पर किया भावुक पोस्ट
अब उन सब लोगों के लिए इस खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि वो राजवीर जवंदा अस्पताल से ठीक होकर घर नहीं लटेंगे और उनके गाने सुनने का फिर कभी मौका नहीं मिलेगा. अब सिंगर और एक्टर परमिश वर्मा ने खुद राजवीर जवंदा के निधन की पुष्टि की है. परमिश वर्मा ने सोशल मीडिया पर राजवीर जवंदा की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. साथ ही उन्होंने भावुक कर देने वाली बातें भी की हैं. परमिश वर्मा ने लिखा, ‘राजवीर जवंदा भाई को सिर्फ RIP के साथ नहीं विदा कर सकते. काश ये बात किसी सपने की तरह झूठ हो जाए. भाई का हस्ता हुआ चेहरा पास आ जाए. वाहेगुरू अगली बार दुनिया को राजवीर से मिलने का और लम्बा मौका देना. भाई तू जहां भी हो, हंसते रहना, तुझसे दुनिया हमेशा प्रेरणा लेती रहेगी.’
राजवीर जवंदा के परिवार में पसरा मातम
परमिश वर्मा ने आखिर में लिखा, ‘तेरी याद अमर है.’ अब परमिश वर्मा के इस पोस्ट को देखकर फैंस भी भावुक हो गए हैं. हर कोई इस वक्त गम में डूबा हुआ है. राजवीर जवंदा के निधन की दुखद खबर के लिए कोई भी तैयार नहीं था. सभी को उम्मीद थी कि इस दुर्घटना के बाद भी वो ठीक होकर दिखाएंगे. आज फैंस और उनके सभी चाहने वालों की उम्मीदें टूट गई हैं. अब परमिश वर्मा के चाहने वाले और सभी शुभचिंतकों का रो-रोकर बुरा हाल है. ये खबर सभी को सदमा दे गई है.