Harman Sidhu: पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मशहूर पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. मिस पूजा के साथ हिट ट्रैक ‘पेपर या प्यार’ सॉन्ग गाने वाले हरमन सिद्धू की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. वह अभी सिर्फ 37 साल के थे. उनकी मौत की खबर ने पूरी पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. उन्होंने कई फेमस सिंगर के साथ मिलकर बहुत से सुपरहिट सॉन्ग गाए हैं.
मौके पर ही सिंगर की मौत
पीटीसी न्यूज के अनुसार, सिंगर हरमन सिद्धू के साथ ये हादसा पंजाब के मानसा जिले के पास ख्याला गांव में मानसा-पटियाला मार्ग पर शनिवार को हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी. दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार और भीषण थी कि सिंगर की कार के परखच्चे उड़ गए थे. इसी हादसे में सिंगर हरमन सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई.
पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू जी के दुखद निधन की खबर बेहद पीड़ादायक है।
— Manoj Kumar Jain (@immanojjain) November 22, 2025
एक हादसे में उनका यूँ चले जाना संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
@MissPooja जी के साथ उनके हिट गीत हमेशा याद किए जाते रहेंगे।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। 🙏🕯️#HarmanSidhu #MissPooja #PunjabMusic… pic.twitter.com/g2nNc7WIL9
हरमन सिद्धू की पत्नी और बेटी
हरमन सिद्धू के अचानक निधन से उनके फैन और पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री शॉक में है. हरमन सिद्धू ने कई हिट गाने गाए हैं, लेकिन लोगों के बीच उन्हें पहचान ‘पेपर या प्यार’ सॉन्ग से मिली, जिसे उन्होंने मिस पूजा के साथ मिलकर गाया था. दिवंगत हरमन सिद्धू अपने पीछे एक विधवा पत्नी और एक बेटी छोड़ गए हैं. डेढ़ साल पहले उनके पिता का भी निधन हो गया था.
बेहद भीषण था हादसा
हादसे के दौरान मौके पर मौजूद एक गवाह ने बताया कि कार और ट्रक के बीच टक्कर बेहद जबरदस्त थी. इस हादसे में बचने की कोई गुंजाइश नहीं थी. गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई थी.