Saturday, 22 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

पंजाबी सिंगर Harman Sidhu की सड़क हादसे में मौत, डेढ़ साल पहले हुआ था पिता का निधन

Harman Sidhu: मशहूर पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. उनकी मौत की खबर ने पूरी पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है.

Harman Sidhu
Harman Sidhu

Harman Sidhu: पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मशहूर पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. मिस पूजा के साथ हिट ट्रैक ‘पेपर या प्यार’ सॉन्ग गाने वाले हरमन सिद्धू की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. वह अभी सिर्फ 37 साल के थे. उनकी मौत की खबर ने पूरी पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. उन्होंने कई फेमस सिंगर के साथ मिलकर बहुत से सुपरहिट सॉन्ग गाए हैं.

मौके पर ही सिंगर की मौत

पीटीसी न्यूज के अनुसार, सिंगर हरमन सिद्धू के साथ ये हादसा पंजाब के मानसा जिले के पास ख्याला गांव में मानसा-पटियाला मार्ग पर शनिवार को हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी. दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार और भीषण थी कि सिंगर की कार के परखच्चे उड़ गए थे. इसी हादसे में सिंगर हरमन सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई.

हरमन सिद्धू की पत्नी और बेटी

हरमन सिद्धू के अचानक निधन से उनके फैन और पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री शॉक में है. हरमन सिद्धू ने कई हिट गाने गाए हैं, लेकिन लोगों के बीच उन्हें पहचान ‘पेपर या प्यार’ सॉन्ग से मिली, जिसे उन्होंने मिस पूजा के साथ मिलकर गाया था. दिवंगत हरमन सिद्धू अपने पीछे एक विधवा पत्नी और एक बेटी छोड़ गए हैं. डेढ़ साल पहले उनके पिता का भी निधन हो गया था.

बेहद भीषण था हादसा

हादसे के दौरान मौके पर मौजूद एक गवाह ने बताया कि कार और ट्रक के बीच टक्कर बेहद जबरदस्त थी. इस हादसे में बचने की कोई गुंजाइश नहीं थी. गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई थी.

First published on: Nov 22, 2025 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.