Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

बेटी के सामने लिपलॉक करने लगे प्रियंका-निक जोनस, मालती की इस हरकत ने खींचा ध्यान

Priyanka Chopra Nick Jonas Liplock: प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनमें उनके लिपलॉक से ज्यादा उनकी लाडली बेटी मालती ने अपने रिएक्शन से लोगों का दिल मोह लिया है।

priyanka nick kiss
priyanka nick kiss

Priyanka Chopra Nick Jonas Liplock: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा लाइमलाइट चुराने से पीछे नहीं रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनमें उनके लिपलॉक से ज्यादा उनकी लाडली बेटी मालती ने अपने रिएक्शन से लोगों का दिल मोह लिया है। प्रियंका और निक को किस करते देख छोटी मालती जिस तरह से रिएक्ट कर रही है, उसे देखकर कोई भी खुद को स्माइल करने से रोक नहीं पा रहा है।

प्रियंका-निक करते दिखे लिपलॉक

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के बर्थेडे पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने जोनस ब्रदर के लेटेस्ट कॉन्सर्ट की झलक फैंस को दिखाई है। प्रियंका चोपड़ा जोनस ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें पहली फोटो में वो और निक एक दूसरे को किस कर रहे हैं और मालती को एक्ट्रेस ने गोद में पकड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: प्रोफेसर की भटकती आत्मा, स्टूडेंट से रेप; रोंगटे खड़े कर देगी देश की ये पहली 3D हॉरर फिल्म

मालती लूट ले गई लाइमलाइट

इस फोटो में वैसे तो निक और प्रियंका लिपलॉक (Priyanka Chopra Nick Jonas Liplock) कर रहे हैं, लेकिन उनकी बेटी ने जो इस दौरान रिएक्शन दिया है, उसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। अपनी मां की गोद में मालती ने अपने मम्मी-पापा को किस करते हुए अपनी आंखों पर हाथ रख लिए हैं। मालती ऐसे करते हुए काफी ज्यादा क्यूट लग रही हैं।

यूजर्स कर रहे कमेंट

प्रियंका चोपड़ा की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ओमजी पहली तस्वीर!!! बहुत प्यारी’, दूसरे यूजर ने बोला, ‘अया पहली तस्वीर (प्यारी)’, तीसरे यूजर ने कहा, ‘मालती हमेशा ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है’ तो एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘बहुत क्यूट’ तो एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ‘मालती यह बहुत प्यारी है।’

यह भी पढ़ें: फ्लॉप मूवी की कॉपी निकली ये सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म, 2 बार बना सीक्वल, हर बार की मोटी कमाई

 

 

First published on: Sep 17, 2024 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.