Saturday, 6 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Kalki 2898 AD में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री पर फंसा पेंच! डिमांड के बाद बने दीपिका पादुकोण जैसे हालात?

Priyanka Chopra Entry Difficult in Kalki 2898 AD: फिल्म 'Kalki 2898 AD' में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री में भी काफी दिक्कते सामने आ रही हैं. चलिए जानते हैं कि मामला क्या है?

Priyanka Chopra Entry Difficult in Kalki 2898 AD
Kalki 2898 AD में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री मुश्किल

Priyanka Chopra Entry Difficult in Kalki 2898 AD: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से अपने 8 घंटे शिफ्ट की मांग को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस मांग की वजह से उन्हें फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ और ‘Spirit’ से बाहर निकाल का दिया गया. जहां, ‘Spirit’ से वो पहले ही बाहर हो गई थीं. वहीं, इस साल दीपिका ने सितंबर महीने में नाग अश्विन की फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ को छोड़ दिया. इसी बीच सोशल मीडिया पर खबर आने लगी कि ‘Kalki 2898 AD’ में अब प्रियंका चोपड़ा उनकी जगह ले रही हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

प्रियंका चोपड़ा की एंट्री पर फंसा पेंच

एक नई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ में प्रियंका चोपड़ा की भी एंट्री काफी मुश्किल लग रही है. फिल्म के मेकर्स को प्रियंका के साथ भी वही दिक्कतें आ रही हैं, जो दीपिका पादुकोण के फिल्म से बाहर होने की वजह थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा को इस प्रोजेक्ट में शामिल करने के लिए बातचीत चल रही है. खबर है कि प्रियंका ने भी दीपिका जितनी ही फीस मांगी है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की आंधी, तोड़ा 4 सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई

मां की जिम्मेदारी

इसके अलावा, एक सूत्र ने बताया कि प्रियंका ने भी मेकर्स के सामने अपनी मां की जिम्मेदारी निभाने के लिए समय और शेड्यूल में फ्लेक्सिबिलिटी की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि वो अपनी बेटी के साथ लोकेशन्स पर जाने के लिए तैयार हैं.

लिस्ट में और एक्ट्रेस के नाम शामिल

वहीं, कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, ‘Kalki 2898 AD’ की लीड एक्ट्रेस बनने की दौड़ में प्रियंका के अलावा कुछ एक्ट्रेस भी शामिल हैं. खबर है कि मेकर्स इस रोल के लिए आलिया भट्ट, साई पल्लवी और अनुष्का शर्मा के नाम पर भी विचार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो मेकर्स फिल्म में एक ऐसी एक्ट्रेस को लेना चाहते हैं जो स्टार पावर और फैन फैनडम के मामले में प्रभास के टक्कर की हों.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के फिनाले से पहले सामने आया गौरव की जर्नी का प्रोमो, वीडियो देख इमोशनल हुए एक्टर

दीपिका का फिल्म से बाहर होना

बता दें कि इस साल सितंबर के महीने में फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि दीपिका पादुकोण अब ‘Kalki 2898 AD’ के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. इसके बाद से ही खबरें आने लगीं कि दीपिका ने अपनी फीस में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी और 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की मांग की थी.

First published on: Dec 06, 2025 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.