Wednesday, 1 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘दुख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता…’, ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस Priya Marathe के निधन के बाद छलका पति का दर्द

Priya Marathe Husband Post: 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन के एक महीने बाद उनके पति का पोस्ट सामने आया है. एक्ट्रेस के पति ने मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए लोगों को शुक्रिया कहा. साथ ही उन्होंने भगवान को चेतावनी भी दे डाली है. एक्ट्रेस के पति ने क्या लिखा है? चलिए देखते हैं.

Priya Marathe, Priya Marathe Husband
एक्ट्रेस के निधन के एक महीने बाद पति ने किया पोस्ट. (Photo Credit- Instagram)

Priya Marathe Husband Post: ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का हाल ही में निधन हुआ था. कैंसर के कारण एक्ट्रेस की 31 अगस्त को मौत हो गई थी. प्रिया मराठे के इस दुनिया के जाने की खबर ने सभी को चौंका दिया था. अब एक्ट्रेस को इस दुनिया से गए 1 महीना हो गया है और उनके फैंस और परिवार वालों का दुख आज भी ताजा है. ऐसे में अब उनके पति शांतनु मोघे ने सोशल मीडिया पर अपने जज्बात बयां किए हैं. प्रिया मराठे के साथ शांतनु मोघे ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. प्रिया के साथ बिताए उन दिनों को याद करते हुए उनके पति ने एक पोस्ट शेयर कर काफी कुछ कहा है.

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान में होगा डबल सेलिब्रेशन, सोनम मां… तो बहन बनेंगी दुल्हन!

प्रिया मराठे के निधन को हुआ 1 महीना

शांतनु ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये उन सभी लोगों के लिए एक बहुत ही स्पेशल ग्रेटिटयूड पोस्ट है, जिन्होंने न्यूमेरो यूनो के लिए अपना प्यार और आशीर्वाद जाहिर करने के लिए कॉल, ई-मेल, व्हाट्सएप, एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक और लाइक जैसे अलग-अलग कम्युनिकेशन प्लेटफार्मों को चुना है. प्रिया मराठे… उन सभी परिवार, दोस्त, फैंस और फॉलोअर्स, परिचित और अज्ञात लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने अपनी फीलिंग्स को इतनी उदारता से व्यक्त किया…. सच्चाई और गर्मजोशी, दुख और चिंता सामने आई.’

यह भी पढ़ें: Student of the Year 2 फेम एक्टर गिरफ्तार, 40 करोड़ के ड्रग्स से जुड़ा है मामला

पति ने शेयर किया पोस्ट

एक्ट्रेस के पति ने आगे लिखा, ‘साथ ही, हर तरफ से मिली अनगिनत ब्लेसिंग और दुआओं ने मानवता पर विश्वास दिला दिया. भगवान आप सभी का भला करे. आज एक महीना हो गया…. व्यक्तिगत दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैं जानता हूं कि इतनी प्यारी, पॉजिटिव और सबसे पवित्र आत्मा की असामयिक, अनुचित, दुर्भाग्यपूर्ण, अप्रत्याशित विदाई ने हमारे दिलों को दुखाया है, लेकिन उसने न जाने कितने दिलों को छुआ और कैसे… काम, कला, प्यार, देखभाल, दया, व्यवहार, आचरण और संवेदनशीलता से और सबसे जरूरी बात ये है कि “एक्शन्स और वाइब” सभी से मेल खाती हैं…. आप सभी प्यारे लोगों को एक बार फिर से बहुत-बहुत शुक्रिया, जो हर मुश्किल वक्त में हमेशा हमारे साथ खड़े रहे, आप सभी को प्यार और लक. हार्दिक आभार.’

भगवान को दी चेतावनी

शांतनु ने आखिर में कहा, ‘भगवान सावधान रहें… अब उसका ख्याल रखने, उससे प्यार करने में आपकी एक भी गलती माफ नहीं की जाएगी… मेरी एंजेल… जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, उजाला होने दो.’ अब उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं . साथ ही सेलेब्स भी कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

First published on: Oct 01, 2025 07:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.