TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

‘क्रिकेट में नई थी, वो अंडर-19 खिलाड़ी’, प्रीति जिंटा ने शेयर किया चहल संग 16 साल पुराना किस्सा

पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के बाद प्रीती जिंटा ने इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इनके साथ ही 16 साल पुराना किस्सा भी शेयर किया है।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत में युजवेंद्र चहल का काफी ज्यादा योगदान रहा। मैच खत्म होने के बाद उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। वहीं टीम की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने भी उन्हें मैदान में जाकर गले लगाकर उन्हें बढ़ाई दी थी जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर चहल के साथ फोटोज शेयर की हैं। इसमें एक 16 साल पुरानी तस्वीर भी है।

16 साल पुरानी यादों को किया ताजा

प्रीति जिंटा ने यजुवेंद्र चहल के साथ एक्स पर तीन फोटोज को शेयर किया है। इनमें से एक तस्वीर 16 साल पुरानी है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, "यह कैसे शुरू हुआ और अब यह कैसे चल रहा है।" उन्होंने बताया कि वह चहल से पहली बार 2008/09 में चंडीगढ़ में किंग्स कप के दौरान मिली थीं, जब वह खुद क्रिकेट में नई थीं और चहल अंडर-19 खिलाड़ी थे।

हमेशा चाहती थीं चहल को अपनी टीम में

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल के टीम में शामिल होने पर एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है। प्रीति ने बताया कि वह हमेशा से चाहती थीं कि चहल उनकी टीम का हिस्सा बनें, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया था। चहल के पंजाब किंग्स में शामिल होने के बाद प्रीति की ये ख्वाहिश आखिरकार पूरी हो गई। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं तुम्हें अपनी टीम में लाकर बहुत खुश हूं @yuzi_chahal। हमेशा तुम्हें मुस्कुराते और चमकते हुए देखना चाहती हूं।" इस दिल छू लेने वाले मैसेज के जरिए प्रीति ने चहल के प्रति अपना स्नेह और सम्मान दिखा है जिसे दोनों स्टार्स के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

मैच परफॉर्मेंस से काफी खुश हुईं थीं एक्ट्रेस

प्रीति ने हाल ही में हुए मैच की तारीफ करते हुए लिखा कि चहल ने अपनी परफॉर्मेंस से साबित कर दिया कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने लिखा, "हमारा आखिरी गेम इस बात का बेहतरीन उदाहरण था कि मैं इतने सालों से चहल की फैंन क्यों रही हूं।" इस दौरान चहल ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से टीम को मैच जिताया था। क्रिकेटर को शुभकामनाएं देने के लिए प्रीति जिंटा खुद मैदान पर गईं थी फिर उन्हें गले लगाया था। इस दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। यह भी पढे़ं: आठवें दिन कितनी सनी देओल की ‘जाट’ का कैसा रहा प्रदर्शन, जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

फैंस ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा और युजवेंद्र चहल की बॉन्डिंग की तस्वीरें और पोस्ट तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस इस नई शुरुआत को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और इसे बेहद खास बता रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, "16 साल बाद मिला पंजाब को असली चहल", तो कुछ ने इसे "क्रिकेट की सबसे खूबसूरत पार्टनरशिप की शुरुआत" बताया। चहल के पंजाब किंग्स में शामिल होने और प्रीति के इमोशनल पोस्ट ने फैंस के बीच खास जुड़ाव बना दिया है, जो इस नई जोड़ी को खूब सराह रहे हैं। यह भी पढे़ं: OTT पर देखें ये 5 कम बजट की मूवीज, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने छापे थे करोड़ों

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.