बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन के दौरान फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि उनके जुड़वा बच्चे किस धर्म को फॉलो करते हैं? प्रीति ने इस सवाल का जवाब बेहद ईमानदारी से दिया और बताया कि वह अपने बच्चों को हिंदू धर्म के अनुसार बड़ा कर रही हैं।
प्रीति ने लिखा कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे अपनी जड़ों और संस्कृति को समझें और उस पर गर्व करें। उन्होंने बताया कि उनके पति जीन गुडइनफ नास्तिक हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों मिलकर अपने बच्चों को हिंदू संस्कृति और मान्यताओं से परिचित करा रहे हैं। प्रीति ने यह भी कहा कि वह अमेरिका में रहकर भी चाहती हैं कि उनके बच्चों को यह एहसास हो कि वे आधे भारतीय हैं।
हालांकि, प्रीति ने यह भी जाहिर किया कि उन्हें इस फैसले के लिए कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी विरासत से जोड़ना उनका अधिकार है और इस पर उन्हें गर्व है। एक्ट्रेस लास्ट में ने सभी को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भी भेजीं।
यह भी पढ़ें: मौनी रॉय ने सर्जरी और फेक वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ट्रोल्स पर…