TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Prateik Babbar और Priya Banerjee ने शादी में फैमिली की गैरमौजूदगी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो मायने रखते हैं वो…

Prateik Babbar and Priya Banerjee: प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी में बब्बर फैमिली की गैरमौजदूगी पर कपल ने चुप्पी तोड़ी है। आइए आपको भी बताते हैं कपल ने क्या कुछ कहा?

Prateik Babbar and Priya Banerjee: प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने घर पर ही शादी करने का फैसला लिया। वहीं कपल की शादी काफी चर्चाओं में भी रही। शादी में प्रतीक के साथ उनकी बब्बर फैमिली नजर नहीं आई। इससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया। लोगों के दिमाग में बस एक ही सवाल था कि आखिर प्रतीक की शादी में बब्बर फैमिली क्यों नजर नहीं आई। अब न्यूली वेड कपल ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर कपल ने क्या कहा? यह भी पढ़ें: Earthquake Based Movies on OTT: इन 5 फिल्मों में दिखी भूकंप की दहशत, एक घटना सच्ची

बब्बर परिवार नहीं हुआ शामिल

दरअसल प्रतीक और प्रिया ने केवल अपने करीबी परिवार के लोगों के सामने शादी की। वहीं कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया। वहीं उनकी शादी की फोटोज में दिग्गज एक्टर राज बब्बर और उनके सौतेले भाई-बहन आर्या और जूही बब्बर नजर नहीं आए।

क्या बोले प्रतीक?

अब कपल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, 'शादी में उनके परिवार का कोई भी सदस्य अनुपस्थित नहीं था। मुझे नहीं पता क्यों ये अफवाहें उड़ रही हैं कि मेरी शादी में फैमिली नहीं आई, जबकि हमारे परिवार के लोग हमारी शादी में मौजूद हुए। मेरे नाना-नानी, मौसी और मेरे माता पिता सभी मौजूद थे। जो हमारे लिए मायने रखते हैं वो सभी लोग मौजूद थे।'

शादी पर क्या बोलीं प्रिया

वहीं दूसरी और प्रिया ने प्रतीक के साथ शादी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए प्रतीक से शादी करना कोई अलग एहसास नहीं था, क्योंकि हम पांच साल से साथ हैं। एक ही साथ रह भी रहे थे। मुझे अभी भी ऐसा ही लगा कि सब सेम ही है, कुछ अलग नहीं लगा।'

प्रतीक की दूसरी शादी

बता दें प्रतीक बब्बर की ये दूसरी शादी है। इससे पहले वो फिल्म प्रोड्यूसर सान्या सागर से हुई थी। साल 2019 में दोनों ने शादी की थी। इसके बाद 2020 में अलग हो गए थे और 2023 में दोनों का तलाक हो गया था। यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के कंटेस्टेंट्स ने क्यों किया दिल खोलकर डांस? वायरल हुआ वीडियो

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.