TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

करोड़ों का मालिक है बॉलीवुड का ये फेवरेट विलेन, एक फिल्म की फीस सुन उड़ जाएंगे होश; जानें नेटवर्थ कितनी?

बॉलीवुड के फेवरेट विलेन का आज 60वां जन्मदिन है। चलिए इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं आखिर वो कितने अमीर हैं? साथ ही उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें भी बताते हैं।

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुके हैं। इनमें कुछ तो ऐसे हैं जो अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में उतर गए हैं। आज हम जिस स्टार की बात करने जा रहे हैं वो बॉलीवुड के फेवरेट विलेन में से एक हैं। साउथ में पहचान बनाने के बाद वो बॉलीवुड में भी राज कर रहे हैं। वहीं वो करोड़ों के मालिक हैं। आज वो अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं प्रकाश राज की। आइए इस खास मौके पर उनके बारे में जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं। यह भी पढ़ें:जैकलीन फर्नांडिज नहीं करेंगी IPL 2025 में परफॉर्म, ICU में हैं एक्ट्रेस की मां!

इन मूवीज से बने विलेन

प्रकाश राज ने 1988 में 'मिथिलाया सीथियारु' मूवी से डेब्यू किया था। उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अपनी शानदार पहचान बनाई है। इसके बाद एक्टर ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। हिंदी फिल्मों से उन्हें विलेन की पहचान मिली। वो 'वांटेड', 'सिंघम', 'एंटरटेनमेंट', 'पुलिसगिरी', 'दबंग 2' और 'सिंह साहब द ग्रेट' में नजर आ चुके हैं। बॉलीवुड में वो फेवरेट विलेन बन गए हैं।

प्रोडक्शन में भी रखा कदम

एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने प्रोडक्शन में भी कदम रखा। वो 'धया', 'नाम', 'मोझी', 'पयानाम', 'धोनी', 'गौरवम', 'मायिलु' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। वहीं बतौर प्रोड्यूसर उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने पुट्टक्कना हाईवे मूवी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था। वहीं वो पॉलीटिक्स में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था।

कितनी है नेटवर्थ?

वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वो टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 36 करोड़ के मालिक हैं। वो एक फिल्म के 2.50 करोड़ चार्ज करते हैं। उनकी कमाई फिल्मों और प्रोडक्शन के जरिए होती है। वहीं वो लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके पास BMW 520D, मर्सिडीज बेंज , ISUZU V, बोलेरो मैक्सी ट्रक और ऑडी क्यू 3 जैसी शानदार गाड़ियां हैं। यह भी पढ़ें: सलमान खान की Sikandar करेगी बंपर ओपनिंग! महज कुछ घंटों में बिके इतने करोड़ के टिकट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.