Kannappa में Prabhas के भयानक रुद्र अवतार को देख क्या बोले फैंस, जानें रिलीज डेट से लेकर बाकी डिटेल
Prabhas Film Kannappa Poster
Prabhas Film Kannappa Poster: साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कन्नप्पा' का बज काफी समय से बना हुआ है। साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्म में से यह एक है। फिल्म में एक-साथ कई बड़े सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं। फिल्म के अब तक विष्णु मांचू, काजल अग्रवाल, मोहनलाल और अक्षय कुमार के लुक्स सामने आ चुके हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब प्रभास का भी रुद्र अवतार वाला लुक जारी कर दिया गया है। इस लुक में एक्टर काफी भयानक लग रहे हैं। आइए जानते कि फैंस इसपर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
प्रभास का भयानक रुद्र अवतार
फिल्म से साउथ इंडस्ट्री के 'बाहुबली' यानि प्रभास की अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। एक्टर के इस लुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। प्रभास के इस पोस्टर में उन्हें 'रुद्र' किरदार में दिखाया गया है, जहां वे लंबे बाल, माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में चांद के आकार का डंडा पकड़े नजर आ रहे हैं। इस दमदार अवतार को देख फैंस हैरान हो गए हैं। वहीं फैंस के बीच फिल्म रिलीज को लेकर काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही है। प्रभास ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "ॐ दिव्य संरक्षक 'रुद्र' ॐ। 'रुद्र' के किरदार में अपने लुक का उद्घाटन। ये भक्ति, त्याग और प्रेम की एक कालातीत की जर्नी है।"
फिल्म 'कन्नप्पा' की रिलीज डेट?
फिल्म 'कन्नप्पा' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। बता दें कि यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। पोस्टर पर लिखी गई लाइन हैं, "वो उग्र तूफान है, अतीत और भविष्य के मार्गदर्शक, जो भगवान शिव के आदेश से शासित है," लिखी गई लाइनों से फिल्म में नजर आने वाली पौराणिकता और भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।'
फिल्म की कहानी और कास्ट
'कन्नप्पा' एक पौराणिक तेलुगु फिल्म है, जिसे मुकेश कुमार सिंह के डायरेक्शन में बनाया गया है। इसे मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है। इसके लीड रोल में विष्णु मांचू हैं, जबकि अक्षय कुमार अपना पहला साउथ डेब्यू देने जा रहे हैं। इसके अलावा मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, राहुल माधव, देवराज, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू और काजल अग्रवाल फिल्म में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढे़ं: चंद्रिका टंडन कौन? जिन्होंने Grammy 2025 में Award जीतकर भारत का नाम किया रोशन
फैंस ने कैसे दिए रिएक्शन?
प्रभास की अपकमिंग फिल्म के पोस्टर में उनके रुद्र अवतार के पोस्टर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके लुक की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उनका ये अवतार फिल्म के भव्य पौराणिक स्वरूप को पूरी तरह से दर्शाता है। कई फैंस ने 'कन्नप्पा' को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है।
यह भी पढे़ं: गाते-गाते दर्द से चीखने लगे Sonu Nigam, लाइव शो में खड़ा होना हुआ मुश्किल, बिगड़ी हालत
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.