Jennifer Lopez-Ben Affleck Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा के अलग होने के बाद अब एक स्टार कपल के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है। पॉपुलर स्टार जेनिफर लोपेज और उनके पति एक्टर बेन एफ्लेक अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। जेनिफर और बेन ने दो साल पहले शादी रचाई थी और उन दोनों की शादी की न्यूज से उनके फैंस सबसे ज्यादा खुश हुए थे। मगर बीते कुछ वक्त से ऐसी खबरें हैं कि दोनों अलग होने जा रहे है और उनकी शादी में दिक्कतें आ रही हैं। इस बीच अब खबर सामने आई है कि दोनों ने तलाक के पेपर पर साइन कर दिया है और जल्द ही वो अलग होने की ऑफिशियल जानकारी दुनिया के साथ साझा करेंगे।
कपल ने साइन किए डिवोर्स पेपर
जेनिफर लोपेज और उनके पति एक्टर बेन एफ्लेक (Jennifer Lopez-Ben Affleck Divorce) को लेकर ऐसी खबरें तो पिछले काफी समय से देखने को मिल रही हैं, कि वो दोनों अब अलग-अलग रह रहे हैं और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के करीबी सोर्स ने बताया है कि जेनिफर और बेन ने तलाक के पेपर पर साइन कर दिया है, हालांकि दोनों ने अभी उसे कोर्ट में जमा नहीं करवाया है।
जल्द करेंगे तलाक का ऐलान!
खबर के अनुसार, जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक (Jennifer Lopez-Ben Affleck Divorce) ने डिवोर्स पेपर तो साइन कर दिए हैं और अब वो सही वक्त का इंतजार कर रहे है, जब वो एक ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए फैंस को अपने तलाक की जानकारी देंगे। बेन और जेनिफर दोनों काफी वक्त से अलग रहे हैं और मगर अभी तक दोनों ने अपने अलगाव की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। मगर सोशल मीडिया पर इन दोनों के अलग होने की खबरें दिन प्रतिदिन तूल पकड़ रही हैं।
जेनिफर के दोस्तों का रिएक्शन
कई मीडिया रिपोर्ट में सिंगर के दोस्तों ने जेनिफर और बेन के अलगाव पर बात करते हुए कहा कि जेनिफर बेन से बहुत प्यार करती है, मगर बेन एफलेक ने पिछले कुछ वक्त से जो काम किए है, उन्हें दोस्तों ने दिल पर वार बताया है। जैसे उन्होंने लॉस एंजिल्स में अपना घर खरीदा और वो वहां पर शिफ्ट भी हो गए। उसके बाद वो ना अपनी वाइफ के बर्थडे और ना ही अपनी दूसरी एनिवर्सी में शामिल नहीं हुए। उनके इस तरह के कदम को देखकर लगता है कि वो पहले से ही जेनिफर से अलग होने की तैयारी कर चुके थे।
यह भी पढ़ें:नशे में मशहूर सिंगर Millind Gaba ने मीटिंग में काटा बवाल, हाथापाई का वीडियो लीक!
यह भी पढ़ें: काम के बदले साउथ प्रोड्यूसर ने की जबरदस्ती, ‘छोरी’ एक्ट्रेस ने सुनाई कास्टिंग काउच की भयानक कहानी