Pawan Singh Controversy: पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह से शादी की थी और अब पिछले कुछ वक्त से उनकी शादी गॉसिप का हॉट टॉपिक बनी हुई है. ज्योति और पवन की शादी टूट चुकी है. दोनों एक-दूसरे पर अक्सर आरोप लगाते हुए नजर आते हैं. अब ज्योति सिंह का नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में पवन सिंह की पत्नी रोती-बिलखती हुई नजर आ रही हैं और उनकी हालत देखकर एक बार फिर भोजपुरी स्टार कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं. दोनों की शादीशुदा जिंदगी तमाशा बनकर रह गई है. हाल ही में ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर रिवील किया था कि वो अपने पति और उनके परिवार से मिलने लखनऊ आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: ‘भगवान शक्ति दें…’, Bobby Darling के लिए अपने पैरों पर चलना भी हुआ मुश्किल; वीडियो देख पसीजा फैंस का दिल
पवन सिंह ने पत्नी को घर से निकालने के लिए बुलाई पुलिस
ज्योति ने हाथ जोड़कर पति से विनती की थी कि वो उनसे जरूर मिलें क्योंकि वो उनके साथ बैठकर कुछ फैसले लेना चाहती हैं. हालांकि, आज जब वो पवन सिंह के घर पहुंचीं, तो पुलिस भी उन्हें थाने ले जाने के लिए आ गई. अब ज्योति ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वो पवन सिंह के घर पा आ गई हैं और उनके पति ने उन पर पुलिस में FIR दर्ज करवा दी है. ज्योति वीडियो में कहती हैं , 'हम आप लोगों के कहने पर यहां आए थे क्योंकि आप लोगों ने बोलै था कि भाभी आप जाइए, देखते हैं कौन निकालता है? आप उनकी पत्नी हैं. हम उनकी पत्नी बनकर यहां आए थे और देख लीजिए, ये लोग हमें लेने आए हैं और अब हम थाने में जा रहे हैं. अब आप जनता हैं, आप फैसला करेंगे कि हमें न्याय कैसे मिलेगा.'
यह भी पढ़ें: ‘लानत है…’, Jannat Zubair के छोटे भाई हुए बुरी तरह ट्रोल, कपड़े और हेयर स्टाइल देख Ayaan बन गए जोक
पत्नी ने रोते हुए बनाया वीडियो
वीडियो में पवन सिंह की पत्नी को थाने ले जाने कई महिला पुलिस कर्मचारी नजर आ रही हैं. ज्योति सिंह ने बताया है कि उन्हें बार-बार बेइज्जत किया जा रहा है. इसके बाद वो वीडियो में महिला पुलिस वालीं से सवाल कर रही हैं कि वो किस जुर्म में उन्हें थाने ले जा रही हैं? तो उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं है. वो बस कहती हैं कि दोनों तरफ से केस चल रहा है. हालांकि, ज्योति क्लियर करती हैं कि कोई मारपीट का केस नहीं, बल्कि उनकी तरफ से मेंटेनेंस का केस डाला गया है. इसके बाद उनके वकील का फोन आता है और ज्योति उन्हें बताती हैं कि SHO उन्हें धमकी दे रहा है कि वो उन पर झूठा केस लगा देगा और उनके पास सारी रिकॉर्डिंग पड़ी है.
पवन सिंह की पत्नी ने दी जहर खाने की धमकी
ज्योति सिंह ये बताते हुए टूट गईं कि पति के घर आने पर उनके खिलाफ FIR हो रही है. वो इस हालत में बुरी तरह से रोती हुई नजर आ रही हैं. ज्योति ने वीडियो में जहर खाकर जान देने की भी धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर वो थाने में जाती हैं, तो यहां से जहर खाकर निकलेंगी. अब वो जनता से हाथ जोड़कर इंसाफ की गुहार लगाती हुई नजर आ रही हैं. ज्योति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस वीडियो में पवन पर पति का चुनाव में पत्नी का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है.