Pawan Singh Superhit Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह पूरे साल किसी न किसी सुर्खियों में छाए रहे. हाल ही में पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी. हालांकि, पवन सिंह इस धमकी से डरे नहीं और जिस काम के लिए उन्हें धमकी मिली थी. उन्होंने अपना वो काम पूरा किया. लेकिन आज हम पवन सिंह के एक सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग के बारे में बताने वाले हैं, जो बॉलीवुड तक वायरल हुआ है. यहां तक कि खुद सलमान खान ने झूम-झूमकर डांस किया है. वहीं, इस गाने को यूट्यूब पर 300 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं.
यूट्यूब के टॉप ट्रेंड कर रहे सॉन्ग
हम पवन सिंह के जिस सुपरहिट गाने की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल ‘राजाजी के दिलवा’ है. 2 साल पहले रिलीज हुआ ‘राजाजी के दिलवा’ सॉन्ग अभी भी यूट्यूब के टॉप ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल है. इस समय पवन का ये गाना यूट्यूब के टॉप म्यूजिक वीडियो की लिस्ट में 44वें नंबर पर है. इसके अलावा, ‘राजाजी के दिलवा’ सॉन्ग को यूट्यूब पर 310 मिलियन (3.1 करोड़) से अधिक व्यूज मिले हैं.
यह भी पढ़ें: सिंगर B Praak के घर गूंजी किलकारी, पत्नी मीरा ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म
गाने पर सलमान खान ने भी किया डांस
पवन सिंह का ‘राजाजी के दिलवा’ सॉन्ग उस वक्त से ट्रेंड में है, जब से पवन सिंह ने रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के एक टास्क में इस गाने पर डांस किया. उनकी वो डांस क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इसके बाद जब पवन सिंह टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले में पहुंचे, तो यहां उन्होंने इस गाने पर सुपरस्टार सलमान खान के साथ डांस किया. ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले स्टेज पर सलमान खान ने पवन सिंह के डांस स्टेप को बखूबी कॉपी किया.
2023 में रिलीज हुआ था गाना
इस सुपरहिट भोजपुरी गाने को पवन सिंह ने सिंगर शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है. वहीं, गाने के म्यूजिक को प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है और गाने के लिरिक्स आषुतोश तिवारी ने लिखे हैं. ये गाना DRS Music के यूट्यूब चैनल पर साल 2023 में रिलीज हुआ था.