TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में चोटिल, स्कूल में आग लगने से हाथ-पैर में आई चोट; अस्पताल में भर्ती

पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर को चाेटिल हो गए हैं। उनके हाथ-पैर में चोट आई है। वहीं मार्क शंकर अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर घायल हो गए हैं। एक्टर के छोटे बेटे के स्कूल में आग लग गई, जिसकी चपेट में मार्क शंकर भी आ गए। उनके हाथ पैर में चोट लगी है। वहीं ये घटना सिंगापुर की बताई जा रही है। साथ ही शंकर अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें धुएं के कारण भी सांस लेने में दिक्कत हुई। इस बात की जानकारी जन सेना पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ने जिदंगी के दो सबसे खास लोगों संग काटा बर्थडे केक, जो हमेशा बनीं ढाल

जन सेना कल्याण ने दी जानकारी

जन सेना कल्याण ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर स्कूल में लगी आग में फंस गए। इस घटना में उनके हाथ-पैर में चोट आई है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें धुएं के कारण भी सांस लेने में दिक्कत हुई। मान्यम में दौरे के बाद पवन कल्याण सिंगापुर जाएंगे।

मान्यम दौरे के बाद सिंगापुर रवाना होंगे उपमुख्यमंत्री

पोस्ट में आगे लिखा, 'अधिकारियों और नेताओं ने उन्हें दौरा रोककर सिंगापुर जाने का सुझाव दिया, लेकिन पवन कल्याण ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कल उस गांव के आदिवासियों से वादा किया था कि वो अराकू के पास कुरीडी गांव जाएंगे। इसलिए वो उस गांव में जाकर बात करेंगे और वहां की समस्याओं का पता लगाएंगे। इसी तरह उन्होंने कहा कि चूंकि विकास कार्यक्रमों के शुरू होने की व्यवस्था हो चुकी है इसलिए वे उन्हें पूरा करके ही सिंगापुर जाएंगे। मान्यम में अपना दौरा पूरा करने के बाद पवन कल्याण विशाखापट्टनम पहुंचेंगे। इसके बाद वहां से सिंगापुर रवाना होंगे।' यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के को-एक्टर ने की गुपचुप शादी, जयपुर से वायरल हुईं वेडिंग फोटोज

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.