Pati Patni Aur Panga: कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ इन दिनों फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। लोगों को शो में सेलिब्रिटी कपल्स का रिएलिटी चेक काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में शो का चौथा एपिसोड रिलीज किया गया है। इस एपिसोड में भी होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने सेलिब्रिटी कपल्स की जमकर परीक्षा ली। शो के इस एपिसोड की शुरुआत एक चैलेंज के साथ हुई, जिसमें शो की जोड़ियों को बच्चे संभालने का काम दिया गया है। चलिए जानते हैं कि शो की जोड़ियाँ बच्चों को संभालने वाले टास्क में कितनी पास हुईं?
बच्चों को संभालने का टास्क
दरअसल शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने 3 जोड़ियों को इस टास्क के लिए चुना, जिनमें अविका-मिलिंद, सुदेश लहरी-ममता लहरी और हिना खान-रॉकी शामिल थे। टास्क का नियम था कि इन तीनों जोड़ियों को 2-2 घंटे तक एक बच्चे को संभालना है। साथ ही उसके साथ कुछ जरूरी एक्टिविटी करनी थी। शो का ये टास्क जोड़ियों के घर पर हुआ।
टास्क ने किया जोड़ियों को परेशान
पहले तो कपल्स के घर पर एक बच्चे को एक्टिविटी के साथ भेजा गया, जिसमें जोड़ियों को बच्चों के साथ पेंटिंग करनी थी, उन्हें उनका टिफिन खिलाना था, और जानवरों के नाम उनकी आवाज के साथ याद करवाने थे। जैसे ही पहले वाले बच्चों का टास्क खत्म हुआ, उसके बाद ही उनके पास एक दूसरे को बच्चों को नए टास्क के साथ भेजा गया। दूसरे बच्चों के साथ मिलने वाला टास्क जोड़ियों को काफी परेशान करने वाला था। इसमें, जोड़ियों को बच्चों के साथ मिलकर पेपर की टोपी बनानी थी और लौकी बनाकरखिलानी थी।
यह भी पढ़ें: Pati Pati Aur Panga में गुरमीत ने क्यों छुए देबीना के पैर? दो शादियों का मंच पर खुला राज
सू-सू और पोटी से परेशान हुई जोड़ी
जहां सुदेश लहरी-ममता लहरी इस टास्क को काफी मजे से कर रहे थे, वहीं अविका-मिलिंद और हिना खान-रॉकी की हालत इन बच्चों ने काफी खराब कर दी थी। अविका-मिलिंद के घर आए बच्चे ने तो दोनों को अपनी सू-सू और पोटी से उन्हें परेशान कर दिया। हिना खान-रॉकी के घर आए बच्चे ने तो खाना ना खाकर उन्हें परेशान किया। इस टास्क को अविका-मिलिंद ने जीत लिया।