Bollywood Actor Birthday Special: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग हीरो बनने के लिए आते हैं. बॉलीवुड में कदम रखने वाले सभी एक्टर को अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान बनना होता है. लेकिन कई बार एक्टर की किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है, वो हीरो बनकर तो नहीं लेकिन विलन बनकर जरूर पॉपुलर हो जाते हैं. आज एक ऐसे ही एक्टर की कहानी हम आपको बताने वाले है. जिसने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत हीरो बनने के लिए की थी, लेकिन लोगों के बीच उन्हें पहचान एक विलेन के किरदार ने दिलाई. इस एक्टर ने अपने से 7 साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. हम बात कर रहे हैं 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' के विलेन कुलजीत सिंह उर्फ एक्टर परमीत सेठी की.
ब्लॉकबस्टर फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू
परमीत सेठी का जन्म 14 अक्टूबर 1961 को नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने मुंबई के सीडेनहम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. परमीत सेठी ने बॉलीवुड में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्मों में उनके पहले किरदार ने ही उन्हें लोगों के बीच पॉपुलर कर दिया. दरअसल, परमीत सेठी ने साल 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया. मूवी में परमीत सेठी ने कॉलेज के होने वाले पति कुलजीत सिंह का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें: KBC 17: ओवरकॉन्फिडेंट कंटेस्टेंट नहीं दे पाया ‘रामायण’ से जुड़े इस सवाल जवाब, खाली हाथ लौटा घर
टीवी में आजमाया हाथ
इसके बाद परमीत सेठी ने कई हिट फिल्मों में काम किया. इसमें 'दिलजले', 'हीरो हिंदुस्तानी', 'कच्चे धागे', 'हम आपके दिल में रहते हैं', 'लावारिस', 'धड़कन', 'ओम जय जगदीश', 'दिल धड़कने दो', और 'आबीर गुलाल' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. फिल्मों के अलावा परमीत सेठी ने टीवी सीरियल्स में भी अपने हाथ आजमाए हैं.
यह भी पढ़ें: Chhath 2025: ‘छठ घाटे चली…’ छठ से पहले सुने खेसारी लाल का भोजपुरी गीत, 144 मिलियन व्यूज मिले
7 साल बड़ी एक्ट्रेस से की शादी
परमीत सेठी ने साल 1992 में अपने से 7 साल बड़ी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के साथ शादी करके सभी को हैरान कर दिया था. इस शादी से उन्हें दो बेटे हैं, आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी. डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, परमीत सेठी की कुल संपत्ति लगभग 42 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं, उनकी पत्नी अर्चना की कुल संपत्ति लगभग 235 करोड़ रुपये बताई गई है.