Raghav Chadha- Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा के साथ हाल ही में रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’में नजर आईं। इस दौरान कपल ने अपनी लव स्टोरी से लेकर करियर के बारे में बात की। दोनों ने बताया कि कैसे उनकी पहली मुलाकात हुई और फिर उनकी शादी की बात कैसे शुरू हुई। इसी के साथ में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को आपस में मस्ती करते हुए देखा गया। इस दौरान परिणीति ने अपनी पहली फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ के ‘चड्ढा’ के रोल के बारे में बात की। फिर राघव ने भी खुद को गरीब पति बताते हुए पत्नी को अमीर बताया है। आइए देखते हैं कि कपल ने अपने बारे में और क्या शेयर किया है।
पहली फिल्म में निभाया था ‘चड्ढा’ का किरदार
रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में बात करते हुए परिणीति चोपड़ा ने अपनी पहली फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ के बारे में बात किया है। उन्होंने बताया है कि आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ में उन्होंने डिंपल चड्ढा नाम का रोल किया था। फिर राघव मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि परिणीति की पहली फिल्म में उनका रोल चड्ढा तो था ही, साथ में फिल्म की शूटिंग भी दिल्ली में हुई थी।
View this post on Instagram
परिवार का कैसा था रिएक्शन
रजत शर्मा बोलते हैं कि आपको पहले ही दर्शकों ने ‘मिसेज चड्ढा’ बना दिया था। इस पर राघव हंसते हुए बोलते हैं कि दर्शकों ने इनको बना ही दिया था ‘मिसेज चड्ढा।’ फिर परिणीति चोपड़ा बताती हैं कि जब वो पहली बार राघव के परिवार से मिली थीं। तो परिवार के एक हंसमुख भाई ने भी उनसे बोला था, ‘हमको पहले से ही पता था कि तुम हमारी फैमिली में आओगी। क्योंकि पहली फिल्म में तुम चड्ढा थी और कितने अवॉर्ड्स मिले तो इसीलिए।’ ये सुनकर सब हंसने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: बेटे-बहु की लव स्टोरी पर क्या बोल गए Amitabh Bachchan, KBC के कंटेस्टेंट को सुनाया किस्सा
View this post on Instagram
रजत शर्मा ने खुद को बताया गरीब
रजत शर्मा जब राघव चड्ढा से उनकी ग्लैमरस शादी को लेकर सवाल पूछते हैं और बोलते है कि एक नेता ने पहले इस तरह से कभी शादी नहीं की। इसपर पॉलीटीशियन बोलते हैं, ” शादी दो लोगों के बीच होती है। एक आम आदमी है लेकिन परिणीति आम आदमी नहीं हैं। इंसान शादी एक बार करता है बार-बार नहीं। तो मेरा ये मानना है कि जब शादी करो तो धूम-धाम से करो।” इसके बाद राघव मैसेज देते हुए कहते हैं, “मैं एक गरीब बेटा हूं अमीर बाप का। एक गरीब पति हूं अमीर पत्नी का।” नेता की इस बात पर तालियां गूंजने लगती हैं।
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: राही ने पहनाया प्रेम को वरमाला, कहानी में आया बड़ा ट्विस्ट