Saturday, 25 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘स्क्रिप्ट अच्छी थी, लेकिन…’ परेश रावल ने क्यों कहा अजय देवगन की ‘Drishyam 3’ को ‘ना’?

Paresh Rawal on Drishyam 3: अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'दृश्यम 3' पर काम शुरू हो गया है. इस फिल्म में परेश रावल भी होने वाले थे. चलिए जानते हैं कि परेश रावल ने इस फिल्म को क्यों रिजेक्ट किया?

Paresh Rawal on Drishyam 3
परेश रावल ने क्यों किया 'दृश्यम 3' को मना

Paresh Rawal on Drishyam 3: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म फ्राइचाइजी ‘दृश्यम’ का जल्द ही तीसरा पार्ट भी आने वाला है. फिल्म के पहले 2 पार्ट्स ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ को ऑडियंस ने काफी पसंद किया. इसके अलावा इन दोनों मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट पर काम शुरू कर दिया है. यह खबर आई कि ‘दृश्यम 3’ के लिए मेकर्स ने परेश रावल को एक खास रोल का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया है. अब परेश रावल ने फिल्म को ना कहने की कारण पर खुलकर बात की है. चलिए जानते हैं कि परेश रावल ने इस मामले पर क्या कुछ कहा?

परेश रावल ने क्यों ठुकराई फिल्म

परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा के दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म का ऑफर दिया गया था और इसकी स्क्रिप्ट भी उन्हें काफी पसंद आई थी. ‘दृश्यम 3′ की स्क्रिप्ट से वो काफी इम्प्रेस भी हुए, लेकिन जो रोल उन्हें ऑफर हुआ, वो उन्हें सही नहीं लगा. परेश रावल के मुताबिक, उन्हें उस किरदार में ‘मजा नहीं आया’. आगे वो कहते हैं कि एक बेहतरीन स्क्रिप्ट में भी उन्हें ऐसा रोल चाहिए जिसे करने के लिए वो एक्साइटेड हो, वरना मजा ही नहीं आएगा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर से बाहर होगा ये सदस्य, इस कंटेस्टेंट को मिल सकती है स्पेशल पावर

‘हेरा फेरी 3’ पर क्या बोले परेश रावल

इस दौरान परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ के बारे में भी काफी कुछ कहा था. ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने बताया कि वो फिल्म में बाबू राव का किरदार नहीं निभाना चाहते थे. हालांकि, बाद में वह इसके लिए मान गए. खैर, उनके वापसी के फैसले से बाबू राव के फैंस काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें: Thamma और Ek Deewane Ki Deewaniyat में कौन बना बॉक्स ऑफिस किंग? जाने किसने की कितनी कमाई

रीमेक है फिल्म फ्राइचाइजी ‘दृश्यम’

बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ मोहनलाल की मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ की रिमेक थी. ठीक उसी ‘दृश्यम 2’ भी मोहनलाल की फिल्म ‘दृश्यम 2’ रिमेक थी. इन दोनों फिल्मों को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

First published on: Oct 25, 2025 11:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.