TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Shefali Jariwala की मौत के बाद ‘बेटे’ सिम्बा की तबीयत पर क्या बोले पराग त्यागी? फिर साथ मिलकर किया ये खास काम

शेफाली जरीवाला को निधन के बाद अब उनके 'बेटे' सिम्बा की तबीयत खराब होने के बारे में लोग कयास लगा रहे हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस के पति और पराग त्यागी ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है और अफवाहों को खारिज किया है।

instagram
शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी और पालतू 'बेटे' सिम्बा को लेकर कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही थीं।  खासकर सिम्बा की तबीयत को लेकर तरह-तरह की झूठी बातें वायरल होने लगीं। अब पराग ने एक वीडियो शेयर करते हुए इन अफवाहों पर विराम लगाया है, जिसमें वो सिम्बा के साथ जरूरतमंदों को खाना बांटते नजर आते हैं। यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि एक बेटे का अपनी 'मां' को श्रद्धांजलि देने का खास तरीका माना जा रहा है।

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद सिम्बा की तबीयत पर क्या बोले पराग त्यागी? 

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद इंटरनेट पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि उनके पति पराग त्यागी का पालतू कुत्ता सिम्बा भी बीमार है और सदमे में है। इन अफवाहों के बीच पराग ने एक भावुक वीडियो शेयर कर साफाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे सिम्बा के साथ मुंबई की सड़कों पर बुजुर्ग महिलाओं और जरूरतमंदों को खाना बांटते नजर आए। वीडियो के साथ पराग ने लिखा, “सिम्बा बहुत खुश है और अपनी मां के लिए एक बेटे की तरह सभी अनुष्ठान कर रहा है। यह वीडियो उन सभी के लिए है जो वाकई में सिम्बा को लेकर चिंतित थे।” उन्होंने आगे लिखा कि कुछ "निर्दयी लोग" सिम्बा की तबीयत को लेकर झूठी खबरें फैला रहे हैं सिर्फ कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए।

वीडियो में क्या है खास? 

पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह बुजुर्ग महिलाओं को खाने के पैकेट देते हुए नजर आते हैं, और वहीं मौजूद लोग सिम्बा को भी आशीर्वाद देते हैं। यह सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पराग के इस वीडियो को देखते हुए शेफाली और उनके पति के फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं और उन्हें काफी सहाहना मिल रही है।  

फैंस ने किए कमेंट्स

पारग त्यागी के इस वीडियो को देखते हुए उनके और शेफाली के फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियांए दे रहे हैं। एक ने लिखा, “शेफाली को देखकर गर्व हो रहा होगा” वीडियो पर एक और फैन ने कमेंट किया, “मैं इस वीडियो को देखकर सच में रो पड़ा... आप दोनों को शक्ति और प्रकाश मिले।”  एक अन्य यूजर ने लिखा,  “आप दूसरों की मदद करके शेफाली की खूबसूरत आत्मा को जीवित रख रहे हैं।” लोगों ने पराग की मजबूती, भावुकता और सच्चे प्यार की सराहना की है। यह भी पढ़ें: दो बार मिसकैरेज के बाद कैटरिना मुरिनो की जिंदगी में आई खुशखबरी, IVF जर्नी के बाद शेयर की तस्वीरें

पराग और शेफाली की परफेक्ट स्टोरी

पराग और शेफाली की मुलाकात की बात करें तो साल 2010 में दोनों एक-दूसरे से मिले थे। चार साल डेट करने के बाद दोनों ने  साल 2014 में शादी कर ली थी। वे रियलिटी शो नच बलिए में भी साथ नजर आ चुके हैं। शेफाली का निधन 27 जून को अचानक से हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में मृत घोषित किया गया और मौत का कारण अभी भी क्लियर नहीं पता चल पाया है, लेकिन डॉक्टर्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका निधन लो बीपी होने के बाद हुआ था। यह भी पढ़ें: The Traitors की अपूर्वा मुखीजा ने पूरव झा संग कनेक्शन पर तोड़ी चुप्पी, वायरल रील्स पर भी दी सफाई

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.