Thursday, 16 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘मुझे लगा उन्होंने हग किया…’, Shefali Jariwala के निधन के बाद पति Parag Tyagi संग हुई पैरानॉर्मल घटना

Parag Tyagi Paranormal Activity: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पति के साथ एक पैरानॉर्मल घटना घटी थी. एक्टर ने अब जाकर एक बेहद शॉकिंग खुलासा किया है. पराग ने बताया है कि उन्हें अपने घर में शेफाली के होने का आभास हुआ था. उनके साथ कई हैरान कर देने वाली चीजें हुई हैं. चलिए जानते हैं कि उनके साथ क्या हुआ था?

Parag Tyagi, Shefali Jariwala
मरने के बाद भी पराग के साथ हैं शेफाली? (Photo Credit- Instagram)

Parag Tyagi Paranormal Activity: पॉपुलर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया. अचानक उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और वो इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. शेफाली जरीवाला की मौत की खबर से हर कोई चौंक गया था. साथ ही उनके पति पराग त्यागी को लेकर भी फैंस चिंतित थे. पराग ने कैसे खुद को संभाला है, ये लोग नहीं जानते. शेफाली की मौत के बाद पराग इतना टूट गए थे कि वो घर में अकेले बैठकर रोया करते थे. इस दौरान पराग त्यागी के साथ पैरानॉर्मल घटना भी हुई है, जिसका खुलासा खुद अब एक्टर ने अपने पॉडकास्ट चैनल पर किया है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2025: राम और सीता की तरह इन 5 फिल्मों में भी दिखा लंबा ‘वनवास’, मुसिबतें पार कर घर लौटे किरदार

पराग त्यागी को घर में अचानक आने लगी खुशबू

पराग त्यागी ने बताया कि शेफाली जरीवाला को इस दुनिया से गए करीब 1 महीना ही हुआ था. उस वक्त पराग बहुत रोते थे. एक्टर ने दोस्तों के फोन उठाने भी बंद कर दिए थे. दो दिन उनके लिए बड़े खराब निकले, उनका किसी से भी बात करने का मन नहीं था. पराग ने बताया कि उनका एक रूटीन है और वो रोज सुबह पूजा और मेडिटेशन करते हैं. उनके घर पर शाम को दिया लगता है. पराग ने कहा, ‘मैंने दिया लगाया और घर में हर तरफ शेफाली की फोटो हैं, उन्हें देखकर मैं रोने लगा. मैं फूट-फूटकर रो रहा था और मैंने कहा- बाबू क्यों चले गए यार छोड़कर मुझे? इसके बाद मुझे अचानक से कपूर की खुशबू आई है.’ इसका कारण भी पराग ने बताया है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Amaal Mallik ने फेंका खाना, तोड़ी प्लेट; Farrhana Bhatt के साथ सरेआम हुई बदसलूकी

मरी हुई बीवी से पूछा ‘बाबू आप मेरे पास हो ना?

पराग ने आगे कहा, ‘शेफाली को कपूर की खुशबू बहुत पसंद थी. मेरे घर में जब भी दिया होता था, वो डिफ्यूजर में ओरिजिनल कपूर लगाती थी. मैं दिया करता था और उनका सबसे पहले काम होता था कपूर लगाना.’ पराग ने बताया कि उस दिन उन्हें कपूर की बहुत स्ट्रांग खुशबू आई. उन्हें ऐसा लगा कि कपूर उनके सामने जल रहा है. इसके बाद उन्होंने सूंघना शुरू किया और उठकर घर में देखना शुरू किया कि खुशबू आ कहां से रही है? किसी रूम में या किचन में कोई खुशबू नहीं थी, सिर्फ एक छोटी सी जगह पर खुशबू आ रही थी. इसके बाद पराग ने स्माइल किया और कहा, ‘बाबू आप मेरे पास ही हो ना?’

‘लगा जैसे मेरे बाल उड़ रहे हैं’- पराग त्यागी

पराग के इस सवाल के बाद उन्हें सिर से पांव तक एनर्जी फील हुई. एक्टर बोले, ‘मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे बाल उड़ रहे हैं. मैं वो फीलिंग नहीं बता सकता. मुझे ऐसा लगा उन्होंने मुझे हग किया.’ अब पराग त्यागी का ये कन्फेशन फैंस को हैरान कर रहा है. किसी के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि मरने के बाद शेफाली अपने पति के साथ हैं और उन्हें अपने होने का अहसास करवा रही हैं.

First published on: Oct 16, 2025 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.