बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने म्यूजिक वीडियो ‘रंग डारो’ से अपनी पहली स्क्रीन अपियरेंस दी है। इस गाने को मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है, जबकि इसका संगीत अभिनव आर कौशिक ने तैयार किया है। वीडियो को जार पिक्चर्स ने रिलीज किया है। इस वीडियो में अपनी बेटी को देख एक्टर काफी भावुक होते हुए नोट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है।
साउथ लुक में दिखीं आशी
आशी ने इस वीडियो में साउथ लुख में सफेद साड़ी पहनी है, जिसमें सुनहरे रंग की बॉर्डर है। वीडियो के ज्यादातर हिस्सों में आशी के क्लोज-अप शॉट्स दिखाए गए हैं, जिसमें वह कॉन्फिडेंस के साथ अपने लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्हें एक म्यूज के रूप में दिखाया गया है जिसे हल्के-फुल्के रंगों में रंगा गया है।
पढ़ाई के साथ एक्टिंग में दिलचस्पी
आशी फिलहाल मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं अपनी लाइफ में वह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। म्यूजिक वीडियो में उनकी एंट्री तब हुई जब संगीतकार अभिनव आर कौशिक ने पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी से आशी को कास्ट करने की बात की। मृदुला ने इस बात को पंकज त्रिपाठी से शेयर किया एक्टर ने इस फैसले पर पूरा साथ दिया।
यह भी पढ़ें: डायरेक्टर विक्रम भट्ट को हुई ये बड़ी बीमारी, दीपिका और सामंथा से उन्हें कैसे मिली प्रेरणा?
बेटी का डेब्यू देख भावुक हुए पंकज त्रिपाठी
बेटी को स्क्रीन पर देखने के बाद पंकज त्रिपाठी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “आशी को पहली बार स्क्रीन पर देखना हमारे लिए गर्व की बात है। उसे परफॉर्मिंग आर्ट्स का हमेशा से शौक रहा है, और अपने पहले ही प्रोजेक्ट में उसे इतने नेचुरल एक्सप्रेशन देते देखना काफी खास है। यह उसका पहला कदम है, और मैं देखना चाहता हूं कि आगे उसका सफर उसे कहां लेकर जाता है।”
मृदुला त्रिपाठी ने भी आशी के डेब्यू पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “जब यह अवसर आया, तो मैं चाहती थी कि आशी कुछ अलग करे। ‘रंग डारो’ एक शानदार प्रोजेक्ट है जिसमें आशी ने बेहतरीन काम किया है।”
पंकज त्रिपाठी वर्कफ्रंट
पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘मेट्रो… डिनो’, तमिल फिल्म ‘ठग लाइफ’ और ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: एक्टर अपने दोस्त की बीवी को कर रहा डेट, आमिर खान से है खास कनेक्शन, जानें कौन?