Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

पंचायत 3 के आते ही इंटरनेट पर वायरल हुई मीम्स, क्या बोली पब्लिक?

Panchayat 3 X Review: OTT की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 3' फाइनली अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज के आते ही लोगों ने देख ली है और अब सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। इतना ही नहीं पंचायत 3 के आते ही एक्स पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और लोग मीम्स के जरिए अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Panchayat 3 X Review
Panchayat 3 X Review

Panchayat 3 X Review: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ फाइनली आ गई है। फुलेरा गांव के निवासी फिर से एक चटपटी कहानी लेकर फैं, के बीच लौट आई है। इस सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, अब ‘पंचायत 3’ के आते ही फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है। सोशल मीडिया पर वेब सीरीज के आते ही लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

प्राइम वीडियो पर आई ‘पंचायत 3’

पंचायत और पंचायत 2 को लोगों से बहुत प्यार मिला था, इस सीरीज के डायलॉग लोगों को बहुत पसंद आए थे। पंचायत के डायलॉग मीम्स की दुनिया में छा गए थे, अब इसका नया सीजन आ गया है और आते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। ‘पंचायत सीजन 3’ को क्रिटिक्स की तरफ से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोग सीरीज देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पब्लिक को कैसी लगी ‘पंचायत 3’

‘पंचायत 3’ के आने से पहले ही लोगों के बीच इस सीरीज को लेकर बहुत एक्साइटमेंट थी। मेकर्स ने भी प्राइम वीडियो पर फैंस को काफी तड़पाने के बाद रिलीज डेट का ऐलान किया था। कुछ फैंस तो ऐसे हैं जिन्होंने रातभर में ही पंचायत का नया सीजन पूरा देख डाला है और अब मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पिताजी सुबह-सुबह उठने पर मेरी तारीफ करते हुए और मैं रात भर सोया नहीं हूं और अभी भी जाग रहा हूं’।

एक अन्य यूजर ने बोला- ‘सचिव जी ने विधायक जी ही कूट दिये, फुलेरा से जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा। वैसे प्रधान जी पर गोली कौन चलवाया होगा ? ‘ एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा, ‘पंचायत एकमात्र ऐसी वेब सीरीज है जिसने किसी भी सीजन में निराश नहीं किया है।’ एक अन्य यूजर ने बताया नए सीजन में क्या है। उसने ट्वीट में लिखा, ‘पंचायत का सीज़न 3 पिछले दो सीज़न की तरह ही  ईमानदार, आकर्षक और अद्भुत है। जब तक यह नहीं है। अभी भी इससे थोड़ा हिल गया हूं, और जरूरी नहीं कि सही कारणों से हो। इसे यहां खोलने का प्रयास किया गया।’

बागपत की फेमस लड़ाई रिक्रिएट

सोशल मीडिया पर ज्यादा यूजर्स ने पंचायत सीजन 3 की कहानी एक अहम पार्ट को रिवील कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘तो इन्होंने पंचायत सीज़न 3 में बागपत की फेमस लड़ाई को फिर से रिक्रिएक्ट किया है।’ दूसरे ने बोला, ‘नया सचिव आ गया है, और विधायकजी का हाथ है सिर पर, और आते ही मिल लिया बनराकस से।’ एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें यूजर ने लिखा, ‘कोई पूछे तो हमारा नाम मत लीजिएगा। बिनोद नाम है हमारा …..’

यह भी पढ़ें: Prime Video पर फ्री में देखनी है Panchayat 3 तो पूरी करनी होगी ये 3 शर्ते

First published on: May 28, 2024 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.