Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

Netflix, Prime, Zee5 पर इस सप्ताह रिलीज होंगी ये वेबसीरीज और फिल्में, … थियेटर में होंगी रिलीज

Theater and OTT Release This Week: चलिए जानें, इस हफ्ते कौन सी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं और कौन सी थियेटर में। साथ ही जानते हैं उन वेब सीरीज के बारे में भी जो जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं।

Theater and OTT Release This Week
Theater and OTT Release This Week

Theater and OTT Release This Week: थिएटर से ज्यादा अब दर्शकों को इंतजार रहता है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का। तो चलिए जानते हैं, इस वीक कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरिज हो सकती हैं रिलीज।

सिनेमाघर में दस्तक देंगी ये फिल्में

सिनेमाघरों की बात करें तो नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर मनोज बाजपेयी की एक्शन थ्रिलर भैया जी 24 मई को थिएटर में रिलीज हो रही है। यह एक रिटायर्ड क्रिमिनल के आसपास घूमती हुई कहानी है। इसके अलावा 24 मई को थिएटर में Barah X Barah और The Heist रिलीज होंगी। इन्हें हिंदी भाषा में भी देखा जा सकता है।

देख सकते हैं श्रीकांत

इसके अलावा अगर आप थिएटर का रुख कर रहे हैं तो आप श्रीकांत फिल्म को देख सकते हैं जो पिछले दो-तीन हफ्ते से बहुत अच्छा कारोबार कर रही है। श्रीकांत फिल्म में राजकुमार राव हैं। यह फिल्म एक ऐसे दृष्टिहीन लड़के पर आधारित है जो अपनी पढ़ाई के लिए स्ट्रगल करता है और आखिरकार विदेश में पढ़ने जाता है।

ओटीटी पर होंगी ये फिल्में रिलीज

24 मई को नेटफ्लिक्स पर क्रू फिल्म रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन, कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ हैं। इस फिल्म को थिएटर में खूब पसंद किया गया। स्वातंत्र्य वीर सावरकर भी ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर 24 मई को रिलीज होगी। रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे अभिनीत इस फिल्म को खूब पसंद किया गया।

 

ओटीटी पर होंगी ये वेब सीरीज रिलीज

पंचायत सीजन 3 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 28 मई को देखा जा सकता है। पंचायत के पहले 2 सीजन को खूब पसंद किया गया। दर्शक बेसब्री से तीसरे सीजन के इंतजार में थे। अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। इस सीरीज में 8 एपिसोड रहेंगे। जमनापार इस वेब सीरीज को अमेजॉन मिनी टीवी पर देखा जा सकता है जिसमें कई कलाकार ऋत्विक सहोरे, वरुण बडोला, रघु राम, सृष्टि रिंदानी और अंकिता सहगल मुख्य भूमिका में रहेंगे।

ये भी पढ़ें: The Vampire Diaries की एक्ट्रेस नीना डोबरेव हुईं हॉस्पिटलाइज्ड, बाइक से हुआ एक्सीडेंट! 

First published on: May 22, 2024 10:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.