Alia Bhatt In Red Sea Film Festival 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से एक PAK फैन ने पाकिस्तान आने को लेकर सवाल किया. इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस ने इस तरह दिया कि वो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि आलिया इन दिनों ‘रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में शिरकत करने पहुंची हैं. जहां उनकी फैंस से भी काफी बातचीत हुई. इस दौरान आलिया ने अपनी बेटी राहा के पैपराजी कनेक्शन के साथ ही नेपोटिज्म के सवाल पर भी बखूबी जवाब दिया. उन्होंने अपने करियर को लेकर शुरुआती मेहनत के बारे में भी खुलकर बोला और फैंस के सवालों पर भी रिएक्ट किया.
पाकिस्तानी फैन को दिया ये जवाब
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में दूसरी बार शिरकत करने पहुंची आलिया से एक पाकिस्तानी फैन ने सवाल पूछा, ‘क्या आप कभी पाकिस्तान आएंगी?’ पड़ोसी मुल्क के फैन को एक्ट्रेस ने अपने अंदाज में जवाब दिया. आलिया ने कहा, “‘मैं वहां जाऊंगी जहां मेरा काम मुझे ले जाएगा.” यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा.
राहा पूछने लगती है आलिया से सवाल
आलिया ने अपनी बेटी राहा को लेकर भी कई बाते कहीं. उन्होंने पैपराजी के साथ कनेक्शन को लेकर बताया कि राहा अब पैपराजी को पहचानने लगी है और उनसे उसका अलग ही कनेक्शन बन गया है. वहीं आलिया ने आगे कहा, “वह अब इतनी बड़ी हो गई है कि मुझसे पूछती है कि मैं कहां जा रही हूं और कब लौटूंगी.” एक्ट्रेस का कहना कि जब से वो मां बनी हैं तब से उनके लिए प्रायोरिटी के मायने बदल गए हैं. उनकी जिंदगी में अब ऑथेंटिसिटी बहुत ज्यादा मायने रखती है.
नेपोटिज्म को लेकर दिया जवाब
आलिया भट्ट से नेपोटिज्म को लेकर भी सवाल पूछा गया. बता दें कि हमेशा से नेपोटिज्मल का मुद्दा बॉलीवुड में उठता रहा है. ऐसे में इसको लेकर आलिया का कहना था कि ऑडियंस जब किसी कलाकार को अच्छा काम करते हुए देखती है तो सब माफ कर देती है.
“मैं हर चीज में हाथ आजमाती रहती थी”
आलिया भट्ट ने अपने करियर को लेकर बातचीत करते हुए उन पुराने दिनों के बारे में भी बताया जब वो हर चीज में हाथ आजमाती रहती थी. दरअसल आलिया ने कहा कि जब वो 20 साल की थीं तो हर चीज में हाथ आजमाती थी. उनका प्रयास सारी चीजें करने का रहता था. 17 से 18 साल की उम्र में तो वो बहुत ज्यादा एक्साइटेड और जोश से भरी हुई थी. उन्होंने बताया कि वो उस समय भी बहुत ज्याता मेहनत करती थी. आलिया ने कहा कि अभी भी एक्साइटेड और जोश से भरी हुई हैं, लेकिन इस वक्त नजरिया बहुत शांत हो गया है.