Youtuber Saad Ahmed Death: वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया ने पाकस्तान को 6 रनों के हरा दिया। भारत से हारने के बाद पाकिस्तान में फैंस का दिल टूट गया। ऐसे में मैच से जुड़ी पाकिस्तान से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। मैच के दौरान पाकिस्तान में एक यूट्यूबर को सरेआम गोली मारी गई। गोली लगते ही यूट्यूबर की मौके पर ही मौत हो गई। अपनी आंखों से सामने हुए इस नजारे को देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए।
किसने मारी यूट्यूबर को गोली ?
दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के बीच यूट्यूबर साद अहमद लोगों से उनकी राय ले रहे था। इस दौरान उसे वहां मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मार दी। यह घटना कराची की है और इस हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। पाकिस्तानी न्यूज के मुताबिक, यूट्यूबर साद अहमद कराची की एक मोबाइल मार्केट में गया था, जहां दुकानदारों से वो भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उनसे उनकी राय पूछ रहा था। उस दौरान ही सिक्योरिटी गार्ड ने उसे गोली मार दी।
कौन है यूट्यूबर साद अहमद?
बताया जा रहा है कि यूट्यूबर साद अहमद कराची का ही रहने वाला था और वो अपने पैरेंटस का एकलौता बेटा था। 24 साल के साद अहमद अपने पीछे अपने माता-पिता, बीवी और दो बच्चों को अकेला कर गए हैं। उनकी मौत से परिवार सदमे में है, उनके दोस्त ने बताया है कि वो कुछ साल पहले दुबई नौकरी की तलाश में गए थे, लेकिन कामयाबी ना मिलने पर उन्होंने यूट्यूबर बनने के बारे में सोचा।
एक सवाल ने ली जान
जानकारी के मुताबिक, यूट्यूबर साद अहमद टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान कराची के सखी हसन चौराहे पर एक लोगों ने सवाल कर रहे थे, तभी वहां मौजूद एक 35 साल के गार्ड अहमद गुल ने उसे गोली मार दी। दरअसल, साद ने जैसे ही सवाल पूछा, ‘इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में किसकी जीत होनी तय मानी जा रही है?’ इस सवाल को सुनते ही अहमद गुल ने गुस्से में पहले साद को गोली मारने की धमकी दे डाली।
🚨 Is this real 🚨
Pakistani YouTuber Saad Ahmad was shot dead by a security personnel in Karachi while filming a vlog ahead of the T20 World Cup clash.
Saad tried to capture the build-up to the match by getting people’s opinions for the match on June 9. He was vlogging near… pic.twitter.com/mCvIj6PSwK— simeon-sanai (@Naiknelofar788) June 11, 2024
गोली चलाने वाला गार्ड गिरफ्तार
खबरों के मुताबिक, यूट्यूबर साद अहमद ने धमकी मिलने के बाद भी माइक्रोफोन गार्ड के सामने रख दिया। उसके बाद उसने सवाल पूछना जारी रखा था। ऐसे में यूट्यूबर के सवाल को सुनकर गार्ड का पारा हाई हो गया और उसने फौरन बंदूक निकालकर यूट्यूबर को गोली मार दी। गोली लगते ही साद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस खुशबू खान कौन? जिसकी गोली मारकर हत्या, संदिग्ध हालत में मिली लाश