Paatal Lok Season 2: वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ने एक्टर जयदीप अहलावत के करियर को नई ऊंचाइंया दिलाईं हैं। इसके पहले पार्ट से लेकर दूसरे पार्ट में उनकी एक्टिंग से लेकर फीस चर्चा का विषय बनी हुई है। दूसरे पार्ट में उनकी फीस को बढ़होत्तरी को लेकर कई खबरें चल रही थीं। अब एक्टर ने खुद अपनी फीस के बारे में बात करते हुए कई चौकानेवाले खुलासे किए हैं। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
जयदीप ने ‘पाताल लोक 2’ की फीस को लेकर की बात
हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जयदीप अहलावत ने पाताल लोक के पहले सीजन के लिए 40 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद उन्होंने सीजन 2 के लिए उनकी फीस को बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया गया। यानी उन्होंने अपनी फीस को 50 गुना बढ़ाकर दूसरे सीजन में पैसे कमाए। इन खबरों पर हाल ही में जयदीप अहलावत ने खुद रिएक्ट किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में मजेदार अंदाज में इन अफवाहों पर हंसते हुए कहा, “अरे यार, इतना था तो मुझे बता तो देते। मैं कुछ कर लेता इस पैसे का। है कहां ये पैसा, गया कहां?” इस बयान से साफ है कि उन्होंने 20 करोड़ की फीस लेने की अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
View this post on Instagram
‘पाताल लोक 2’ में क्या है खास?
वेब सीरीज पाताल लोक के सीजन 2 में जयदीप अहलावत एक बार फिर से इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के किरदार में नजर आ रहे हैं। सुदीप शर्मा द्वारा निर्मित और अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित इस सीजन में इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे पुराने कलाकारों के साथ तिलोत्तमा शोम, जाह्नु बरुआ और नागेश कुकुनूर जैसे नए चेहरे भी शामिल हैं।
जयदीप अहलावत वर्कफ्रंट
फिल्मों की बात करें तो जयदीप अहलावत को आखिरी बार 2024 में आई ‘महाराज’ में देखा गया था। इस फिल्म में जुनैद खान, शालिनी पांडे और शरवरी भी लीड रोल में नजर आईं थीं। उनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं। आगे उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह सैफ अली खान के साथ ज्वेल थीफ। शेफाली शाह के साथ हिसाब में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह विपुल अमृतलाल शाह और नीरज यादव के साथ भी फिल्मों में काम कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि जयदीप फैमिली मैन 3 में मनोज बाजपेयी के साथ निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढे़ं: Sanam Teri Kasam Box Office Collection Day 2: री-रिलीज के बाद फिल्म ने रचा इतिहास, जानें कितनी की कमाई