Barzakh Gay Kiss: ओटीटी पर ज्यादातर सीरीज और फिल्मों में इंटीमेट सीन की भरमार देखने को ही मिलती है और अब तो हर एक दूसरी सीरीज में बोल्ड और इंटीमेट सीन मिलते ही है और अब तो लेस्बियन और गे रोमांस भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आम हो गया है। बॉलीवुड और हॉलीवुड ही नहीं अब तो पाकिस्तानी सीरीज में भी इसकी झलक देखने को मिली है। पाकिस्तान इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर स्टार फवाद खान और सनम सईद इन दिनों अपनी चर्चित सीरीज ‘बरज़ख’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है, सीरीज के पहले तीन एपिसोड ही अभी रिलीज हुए है और उन्हें देखकर ही पाकिस्तानी आवाम का दिमाग हिल गया है।
पहले एपिसोड में इंटीमेट सीन
ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी5’ और यूट्यूब चैनल ‘ज़िदगी’ पर दस्तक देने वाली सीरीज ‘बरज़ख‘ आते ही अपनी बोल्ड कहानी की वजह से चर्चा का विषय बन गई है। एक्टर फवाद खान की सीरीज के पहले एपिसोड में ही इंटीमेट सीन ने हर किसी को हैरान कर दिया है, क्योंकि जहां पाकिस्तानी फिल्मों ड्रामा में अभी तक रोमांस को खुलकर नहीं दिखाया जाता है। ऐसे में इस सीरीज में फवाद के पिता का रोल निभाने वाले एक्टर पर एक बोल्ड सीन फिल्माया गया है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है।
यह भी पढ़ें:क्लीवेज फ्लॉन्ट कर ‘कामसूत्र’ एक्ट्रेस ने बढ़ाई गर्मी, छोटी-सी रेड ड्रेस में देख फैंस बोले- हॉटनेस ओवरलोड
‘गे किस’ देख चकराया दिमाग
पाकिस्तानी सीरीज में ना सिर्फ इंटीमेट सीन बल्कि अब ‘गे किस’ देखने को मिला है और इसे देखने के बाद तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर खलबली ही मच गई है। इस सीरीज में इस तरह के सीन दिखाने की वजह से लोग काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। गे रोमांस वैसे तो पहले भी कई फिल्मों दिखाया गया है, लेकिन पाकिस्तानी सीरीज में इस तरह के रोमांस को लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं। सीरीज के तीसरे एपिसोड में ही ‘गे किस’ वाले सीन पर खूब हंगामा हो रहा है और लोग उस पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Barzakh drama is like an all in one fitnah package
Every single time , these Pakistani sellouts release nonsense on Indian platforms and throw test bombs to see our reaction. May Allah protect us (Ameen) pic.twitter.com/LfvVkSKBw4
— Bilaal Asif (@bilaalasiff) July 28, 2024
यूजर्स कर रहे आलोचना
दो मेल एक्टर्स के बीच किसिंग सीन को देखकर लोग हिल गए हैं और इंटरनेट पर इसकी जमकर निंदा कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि यह इस्लामिक तालीम के खिलाफ है और इसने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। इस तरह सीरीज में होमोसेक्सुअलिटी कंटेंट को जोड़ना लोगों को ठीक नहीं लग रहा है।
you guis aint getting any barzakh, going straight to jahannum pic.twitter.com/Je7MFUyY1s
— Nabeel. (@areynabeel) July 27, 2024
Barzakh is a Pakistani show because the writer, director, actors, even the actor playing the homosexual character are Pakistanis. Airing it on an Indian channel does not justify the ‘behayai’ in it, & you really have to forget your moral ethics & haya to watch something like it.
— z. (@izainaab_) July 28, 2024
यह भी पढ़ें:कृति सेनन का सिगरेट पीते वीडियो लीक, देखते ही नेटिजन्स को याद आया मां गीता का पुराना ट्वीट