Mirzapur 3 Released के साथ OTT पर 5 दिन में दस्तक देने वाली हैं ये 3 धांसू वेब सीरीज
Mirzapur Season 3
OTT releases this week: ओटीटी फिल्मों और वेब सीरीज का क्रेज बढ़ता जा रहा है और लोग अपनी फेवरेट सीरीज के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। जून महीने ने तो लोगों को काफी एंटरटेन किया था, अब जुलाई महीने की शुरूआत हो गई है। 5 जुलाई को प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित सीरीज मिर्जापुर 3 रिलीज होने जा रही है। अगर आप भी वेब सीरीज के दीवाने हैं और आपको भी नई-नई वेब सीरीज का इंतजार रहता है, तो 5 से 10 जुलाई ओटीटी पर मिर्जापुर के समेत 3 वेब सीरीज रिलीज होगीं।
मिर्जापुर सीजन 3
अमेजन प्राइम वीडियो की मच-अवेटेड वेब सीरीज 'मिर्जापुर सीजन 3' आखिरीकार 5 जुलाई को स्ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही शानदार रहे थे। दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली है मिर्जापुर के तीसरे सीजन देखने के लिए लोगों के बीच अलग ही बज बना हुआ है। इस सीजन में कालीन भैया और बीना भाई समेत गुड्डू भैया, गोलू जैसे किरदार एक बार फिर लोगों के एंटरटेन करने वाले हैं।
'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब'
नेटफ्लिक्स पर 10 जुलाई को आने वाली वेब सीरीज 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' में एक्टर वरुण शर्मा, सनी सिंह, मनजोत सिंह और जस्सी गिल एक साथ नजर आए हैं। इस सीरीज में इन एक्टर्स के अलावा एक्ट्रेस पत्रलेखा और इशिता राज भी हैं। ब्रेकअप ट्रिप पर बनी वेब सीरीज चार दोस्तों की कहानी है। लव रंजन और अंकुर गर्ग ने सीरीज का निर्माण किया है।
'कमांडर करण सक्सेना'
टीवी के राम यानी गुरमीत चौधरी की एक्शन वेब सीरीज 'कमांडर करण सक्सेना' 8 जुलाई को डिज्नी+हॉटस्टार स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में गुरमीत एक रॉ एजेंट का रोल करते दिखाई देने वाले हैं और धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगे।
‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’
जियो सिनेमा में 5 जुलाई को ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ एक्शन क्राइम ड्रामा स्ट्रीम होने वाली है। इसमें विश्वक सेन, अंजलि और नेहा शेट्टी की तिगड़ी अहम रोल में दिखाई देने वाली है। ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ एक लालची आदमी की कहानी है, जिसका लालच ही उसकी मौत का कारण बनता है।
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 3: जब कालीन भैया के बेटे को बाऊ जी ने कहा-हमारा भी है..गुड्डू-गोलू को भाया मीम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.