OTT Releases: ‘राणा नायडू 2’ से लेकर ‘द ट्रेटर्स’तक, जानें इस हफ्ते क्या-क्या होगा रिलीज
ott releases
इस हफ्ते ओटीटी दर्शकों के लिए खास तोहफा तैयार है। 9 जून से 15 जून के बीच नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, सोनी लिव और जियो सिनेमा जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर कई नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। रोमांस से लेकर थ्रिलर और हॉरर तक, हर जॉनर की स्टोरी से बनी हुई फिल्में और सिरीज दर्शकों के लिए रिलीज होने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या देखने को मिलेगा।
‘उफ्फ-ये लव है मुश्किल’
अगर आपको हल्की-फुल्की रोमांटिक कहानियां पसंद हैं तो आपके लिए ये सीरीज एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है। ये Sony Liv पर 9 जून से स्ट्रीम हो रही है। इसमें शब्बीर अहलूवालिया और आशी सिंह लव ट्रायंगल की उलझनों और मजेदार हालातों के बीच नजर आएंगे।
‘अलप्पुझा जिमखाना’
‘अलप्पुझा जिमखाना’, 13 जून को Sony Liv पर रिलीज हो रही है। यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म है। यह एक स्टू़डेंट की कहान है जिसकी लाइफ बॉक्सिंग टूर्नामेंट के बाद पूरी तरह बदल जाती है। दोस्ती, मेहनत और खुद पर विश्वास की ये कहानी मोटिवेशन से भरपूर है।
‘इन ट्रांजिट’
डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘इन ट्रांजिट’ Prime Video पर 13 जून को रिलीज हो रही है। इसमें ट्रांसजेंडर ग्रुप की सच्ची कहानियों को दिखाया जाएगा। यह सीरीज भारत के नौ लोगों की जिंदगी और स्पट्रगल पर आधारित है, जो अपनी पहचान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
‘राणा नायडू सीजन 2’
Netflix की चर्चित सीरीज ‘राणा नायडू’ का दूसरा सीजन 13 जून को रिलीज हो रहा है। इस बार राणा अपने सबसे खतरनाक दुश्मन रऊफ से भिड़ेगा, जो उसकी फैमिली को खत्म करना चाहता है। सीरीज में सस्पेंस, धोखा और फैमिली ड्रामा भरपूर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: BTS की वापसी का हुआ ऐलान? RM के इंस्टाग्राम बायो अपडेट से फैंस को मिला बड़ा हिंट
‘शुभम’
14 जून को JioCinema पर फिल्म ‘शुभम’ रिलीज हो रही है। यह एक सस्पेंस स्टोरी होने वाली है जिसमें हर रात 9 बजे कुछ डरावना होता है। एक केबल टीवी ऑपरेटर की पत्नी के अजीब बर्ताव के पीछे गांव की एक भयानक सच्चाई छिपी है।
‘द ट्रेटर्स’
रियलिटी सीरीज ‘द ट्रेटर्स’ Prime Video पर 12 जून से शुरू हो रहा है। इसमें 20 कंटेस्टेंट्स आपस में चालें चलकर एक-दूसरे को बाहर करेंगे। करण जौहर इस शो को होस्ट कर रहे हैं और हर एपिसोड में रहस्य और साजिश का नया रंग देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Akhil Akkineni-Zainab Reception में पहुंचे साउथ सुपरस्टार्स, हैदराबाद में सजी सेलिब्रिटीज की महफिल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.