OTT पर पूरे हफ्ते धमाल करेंगी ये फिल्में-सीरीज, एक्शन-कॉमेडी का मिलेगा डोज
MOVIES
OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई फिल्मों और वेब सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस पूरे हफ्ते भी ओटीटी पर कई मूवीज और सीरीज आने वाली है,जो नेटफ्लिक्स,प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली हैं। पूरे हफ्ते फिल्मों और सीरीज की धूम ओटीटी पर देखने को मिलने वाली है। आइए जानते हैं कि 19 से 25 मई के बीच ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में सीरीज आने वाली हैं, जो आपको एंटरटेन खूब करेंगी।
यह भी पढ़ें: पिता के निधन से टूटीं एक्ट्रेस Shibani Bedi, पोस्ट में छलका दर्द, बोलीं- ‘श्मशान घाट तक…’
क्रिमिनल जस्टिस 4
पंकज त्रिपाठी की हिट वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 आने वाला है,जिसका ट्रेलर आ चुका है। क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 भी इसी वीक 24 मई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज में एक मर्डर मिस्ट्री को वकील माधव मिश्रा यानी पंकज त्रिपाठी सुलझाते नजर आएंगे।
फियर स्ट्रीट: प्रॉम क्वीन
नेटफ्लिक्स पर 23 मई को 'फियर स्ट्रीट: प्रॉम क्वीन' स्ट्रीम होने वाली है, जिसकी कहानी शेडिसाइड हाई स्कूल में हुई प्रॉम नाइट के चारों तरफ घूमती है।
हार्टबीट सीजन 2
तमिल ड्रामा हार्टबीट का सीजन 2 जियो हॉटस्टार पर 22 मई को स्ट्रीम होगा। इस सीजन में डॉक्टर रीना अब इंटर्न से एक डॉक्टर के रूप में आरके मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में नजर आएंगी।
अभिलाषम
अभिलाषम एक रोमांटिक फिल्म है, जो मलयालम भाषा में रिलीज हुई है। अब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर 23 मई को रिलीड होने जा रही है।
हंट
हॉरर मर्डर मिस्ट्री फिल्म हंट भी इस हफ्ते स्ट्रीम होने वाली है, जो फॉरेंसिक पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर की स्टोरी है। ये मलायलम फिल्म 23 मई को रिलीज होगी, जिसे मनोरमा मैक्स पर आप देख सकते हैं।
साइनर
वेब सीरीज 'साइनर' 22 मई को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, जो एक लड़की की कहानी है। यह लड़की अपनी बहन और बॉस के रिश्ते से परेशान है।
ट्रूथ और ट्रबल
जियो हॉटस्टार पर 23 मई को शो 'ट्रूथ और ट्रबल' स्ट्रीम होगा, जिसे यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल होस्ट करेंगे। कपल्स और फैमिलीज इस शो में लाइ डिटेक्टर टेस्ट का सामना करेंगे।
यह भी पढ़ें: Jyoti Malhotra की वायरल फोटो ने मचाई हलचल, पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स संग आईं नजर!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.