---विज्ञापन---

Netflix का छाया जादू, ‘The Railway Man’ वेब सीरीज को मिला नंबर वन का टैग,’ बेबो’ की फिल्म ने भी मारी बाजी

Netflix No-1 Movie & Web Series: नेटफ्लिक्स पर बीते 6 महीनों में कौन सी फिल्म और वेब सीरीज का कब्जा रहा इसकी लेटेस्ट ग्लोबल रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि कौन सी फिल्म और वेब सीरीज नंबर 1 पायदान पर रही।

Netflix

Netflix No-1 Movie & Web Series:  ओटीटी (OTT) का जादू दिन-प्रतिदिन लोगों के सिर चढ़ रहा है। कोई भी फिल्म हो वो कुछ ही दिनों में ओटीटी पर आ ही जाती है। वहीं अलग-अलग कंटेंट की वेब सीरीज का भी इस पर कब्जा रहता है। वहीं नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज की लेटेस्ट एन्गेजमेंट रिपोर्ट आ गई है। बता दें कि लास्ट छह महीनों की रिपोर्ट को देखा जाए तो इंडियन फिल्म और सीरीज ने ही अच्छा प्रदर्शन किया है। यशराज फिल्म्स की वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ (The Railway Man) ने पहला स्थान पाया है तो वहीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोला है और फिल्मों में उनकी  ‘जाने जां’ (Jaane Jaan) ने बाजी मारी है। आइए जानते हैं कि कौन सी फिल्म और वेब सीरीज कौन से पायदान पर रही।

वेब सीरीज का चला जादू

सबसे पहले हम उन वेब सीरीज की बात कर लेते हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर छा गईं। नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज ‘द रेलवे मेन’ बन गई है। इस सीरीज को बीते 6 महीनों में 1.06 करोड़ व्यूज के साथ दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज का टैग मिला है। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर ‘कोहरा’ और ‘गन्स एंड गुलाब्स’ रही जिन्हें  64 लाख व्यू मिले। तीसरे स्थान पर मोना सिंह की ‘काला पानी’ रही जिसका एक सीजन आ चुका है। इसे दुनिया भर में 58 लाख लोगों ने देखा है। अब सभी को पार्ट 2 का इंतजार है।

इन फिल्मों ने मारी बाजी

अब बात कर लेते हैं उन फिल्मों की उन्होंने सिनेमाघरों में अपना जादू तो चलाया ही था। अब नेटफ्लिक्स पर भी धूम मचा रही हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है करीना कपूर खान की ‘जाने जां’ को जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया गया और  2.02 करोड़ व्यूज मिले। ऐसे में बेबो की ये फिल्म पहले नंबर पर रही। दूसरे नंबर पर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ रही जिसे 1.62 करोड़ व्यूज मिले।

तब्बू की ‘खुफिया’ 1.21 करोड़ व्यूज के साथ तीसरे नंबर पर आई तो चौथे नंबर पर पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ रही जिसे 1.15 करोड़ व्यूज मिले। 92 लाख व्यूज के साथ ‘लस्ट स्टोरीज 2’ पांचवें नंबर पर आई है।

यह भी पढ़ें: ‘सुहागन चुड़ैल’ बन Nia Sharma ने बढ़ाई गर्मी, किलर लुक देख फैंस के उड़े होश

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindi news e24bollywood.com online

First published on: May 24, 2024 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.