---विज्ञापन---

MX Player की ‘एक बदनाम आश्रम’ OTT पर बनीं नंबर 1, टॉप 5 में आया मलाइका अरोड़ा का शो

ओटीटी पर हर हफ्ते किस फिल्म, सीरीज और शो को दर्शकों ने सबसे ज्यादा देखा है, उसकी लिस्ट सामने आती है। इस हफ्ते की Ormax Media रिपोर्ट आ गई है, जिसमें लगातार तीसरे हफ्ते में एक एम एक्स प्लेयर की सीरीज नंबर 1 पर बनी हुई है। चलिए जानते हैं कि इस वीक टॉप 5 में किसने अपनी जगह बनाई है।

OTT Most-Watched
OTT Most-Watched

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते ही फिल्में, सीरीज और शोज आते हैं और जिन्हें दर्शक बड़े चाव से देखते हैं। दर्शकों को की पसंद को देखते हुए इन्हें रैंकिंग दी जाती है और हर हफ्ते ही रिपोर्ट जारी होती है। ओटीटी पर किस सीरीज, फिल्म और शो को लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है, उसकी एक लिस्ट जारी होती है। भारत में दर्शकों ने सबसे ज्यादा किस फिल्म, सीरीज और शो को इस हफ्ते देखा है, उनके व्यूज के हिसाब से टॉप 10 लिस्ट में शामिल किया जाता है।

नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर और जियोहॉटस्टार पर हर हफ्ते ओरिजनल कंटेंट रिलीज होता है, जिनमें से कोई दर्शकों का दिल जीत लेता है। जिस सीरीज, फिल्म या शो को लोग पूरे हफ्ते में सबसे ज्यादा देखते हैं, वो नंबर 1 बन जाता है। Ormax Media का लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें लगातार पिछले 3 हफ्तों से एक वेब सीरीज का बोलबाला है। इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 650 करोड़ कमाए, शिवलिंग उठा एक्टर ने लूटी वाहवाही, इस दिन दोबारा रिलीज होगी प्रभास की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म?

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2

ओटीटी पर तीसरे हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न एमएक्स प्लेयर की स्ट्रीम हुई है। बॉबी देओल की वेब सीरीज ने ओटीटी पर नंबर 1 पर अपना दबदबा बनाया हुआ है, वेब सीरीज को 8.1 मिलियन व्यूज मिले हैं, जो इस हफ्ते के सबसे ज्यादा व्यूज हैं।

दोपहिया

पंचायत के बाद अमेजन प्राइम वीडियो की कॉमेडी सीरीज दोपहिया ने ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरा हुआ है। इस सीरीज को इस हफ्ते 4.4 मिलिनय व्यूज मिले हैं, जिसे साथ वो सीधे 7 नंबर से 2 नंबर पर आ गई है। इस सीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसमें काफी मस्ती भी लोगों को देखने को मिल रही है, जिसे देखने के बाद वो इसकी तुलना पंचायत और गुल्लक जैसी सीरीज से कर रहे हैं।

हिप हॉप इंडिया सीज़न 2

मलाइका अरोड़ा का डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप इंडिया सीजन 2’ अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है। फिलहाल शो में ऑडिशन चल रहे हैं और इस शो ने आते ही ओटीटी पर धमाका कर दिया है। लोग इस शो को काफी देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं, यही वजह से है कि यह शो टॉप 3 में आ गया है।

‘पावर ऑफ पंच’

वेब सीरीज  ‘पावर ऑफ पंच’ इस हफ्ते टॉप 4 नंबर पर है और इसे 3.6 मिलियन व्यूज मिले हैं। अगर आपको भी इस सीरीज को देखना है, तो आप इसे जियो-हॉटस्टार पर देख सकते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि यह सीरीज पिछले कई हफ्तों से टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं, इसका क्रेज कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4

सोनी लिव का शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 को भी दर्शक बहुत देखना पसंद करते हैं और इसी वजह से यह शो लगातार टॉप 5 में बना हुआ है। हालांकि जहां पिछले हफ्ते ये दूसरे नंबर पर था, इस हफ्ते नीचे खिसक गया है। जी हां, इस वीक शार्क टैंक इंडिया सीजन 4  पांचवे पायदान पर आ गया है। इसे  3.5 मिलियन लोगों ने ही इस हफ्ते देखा है।

यह भी पढ़ें: OTT New Release: ये नई 5 फिल्में-सीरीज इस वीक ओटीटी पर होगी स्ट्रीम, 1 ने तो जीते 5 ऑस्कर

First published on: Mar 17, 2025 07:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.