Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

The Queen Who Crowns में इंटीमेट सीन पर एक्टर का बड़ा खुलासा, कहा- दर्दनाक था, मैं बहुत रोया…

The Queen Who Crowns:मोस्ट पॉपुलर के-ड्रामा द क्वीन हू क्राउन्स को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन यह सीरीज के इंटीमेट और बोल्ड सीन पर काफी बवाल भी हुआ था। अब द क्वीन हू क्राउन्स के स्टार ली ह्यून वुक ने इन सीन्स पर खुलकर बात रखी है।

The Queen Who Crowns
The Queen Who Crowns: नेटफ्लिक्स की सीरीज 'ब्रिजर्टन सीजन 3' के 6 मिनट लंबे इंटीमेट ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। उसकी तरह ही मोस्ट पॉपुलर के-ड्रामा 'द क्वीन हू क्राउन्स' भी अपने कंट्रोवर्शियल इंटीमेट और न्यूड सीन को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा। 11 फरवरी को यह 'द क्वीन हू क्राउन्स'को इसका आखिरी एपिसोड आया था। 'द क्वीन हू क्राउन्स' के इंटीमेट सीन्स पर लोगों ने आपत्ति जताई थी, यह सीन चा जू-यंग और ली ह्यून-वूक के बीच फिल्माया गया था। अब इस सीन को लेकर ली ह्यून-वुक ने चुप्पी तोड़ी है और इसे लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया है। यह भी पढ़ें: ‘ये बहुत बेशर्म है’, Kareena Kapoor के कजिन पर भड़के लोग; 4 साल टाइमपास कहने पर हुए ट्रोल

पायलट एपिसोड पर हुआ बवाल

के-ड्रामा 'द क्वीन हू क्राउन्स' के पायलट एपिसोड में ही कोरियन स्टार्स चा जू-यंग और ली ह्यून-वूक के न्यूड और इंटीमेट सीन दिखाए गए थे। इस तरह की रियल हिस्टोरिकल स्टोरी में इस तरह अश्लील सीन दिखाने पर लोग भी भड़क गए थे, उसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था, इस सीन को लेकर स्टार्स को भी पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी कि उनको इतना बोल्ड सीन करना है।

एक्टर ने रिवील किया सच (The Queen Who Crowns)

ली ह्यून-वुक ने अब अपने इस विवादित सीन पर खुलकर बात की है और इस दौरान उन्होंने इस खबर की पुष्टि भी कर दी है कि लीड एक्टर्स को इस बारे में पहले से जानकारी नहीं थी। स्पॉटवीन्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने कहा, 'मैं इस तरह के बोल्ड सीन से बचना चाहता हूं और इस ड्रामा में तो रियल कैरेक्टर्स थे। रियल कैरेक्टर पर ही शो में नाम भी रखे गए थे, ऐसे में ऐसे सीन अपमानजनक हो सकते हैं। इसके लिए प्रोडक्शन टीम को स्टार्स के साथ पहले अच्छे से बातचीत करनी चाहिए थी। टेलीकास्ट होने के बाद मुझे ऐसा लगा था कि यह पर्याप्त नहीं था, बहुत शॉकिंग था।'

एपिसोड देखकर रोए थे एक्टर

कोरियन एक्टर ली ह्यून-वुक ने आगे कहा, वो इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद उसे देखने के बाद बहुत रोए थे। ये दर्दनाक था और मुझे अपनी ही एक्टिंग पर शक होने लगा। यह कहना मुझे इस तरह बोलना डरावना है और बाहर के लोग कहते हैं कि लोगों ने इसका मजा लिया है। मगर अंदर से फील मैं चाकू की धार पर चल रहा हूं और यह बहुत मुश्किल था। इतना कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं चीज से कैसे बाहर निकल पाउंगा। ली ह्यून-वुक ने कहा कि एक प्रोजेक्ट को साइन करने के बाद और उसके ऐलान के बाद एक्टर्स के हाथ में कुछ नहीं रहता है और यह इसका साफ उदाहरण है। यह भी पढ़ें: ‘सारा काम बिगाड़ दिया…’, Celebrity MasterChef में गौरव खन्ना पर क्यों भड़कीं निक्की तंबोली?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.