नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते देखिए ये 7 दमदार फिल्में-सीरीज, OTT पर बिंज-वॉच का मजा दोगुना!
Netflix release this week
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स हर हफ्ते कुछ न कुछ नया कंटेंट लेकर आता है। इस बार भी दर्शकों के लिए कई जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। सस्पेंस, थ्रिलर, ड्रामा और एडवेंचर से भरपूर ये फिल्में और शोज आपको बिंज-वॉच का शानदार मौका देंगे। आइए जानते हैं इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर आने वाले इन 7 रिलीज के बारे में।
1. कॉट
यह एक रिपोर्टर की कहानी जो अपराधियों को पकड़ने में काफी शार्प रहता है। लेकिन जब उसके अपने करीबी को शक होता है तो उसकी दुनिया में बवंडर मचने लगता है। 'कॉट' एक जबरदस्त सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज है, जो 26 मार्च को रिलीज होगी।
2. मिलियन डॉलर सीक्रेट
अगर आपको गला काट कॉम्पटिशन और माइंड गेम्स पसंद हैं, तो 'मिलियन डॉलर सीक्रेट' आपकी वॉचलिस्ट में ऐड कर सकते हैं। इस शो में एक करोड़पति कुछ आम लोगों के बीच छिपने की कोशिश करता है, लेकिन क्या वह सफल हो पाएगा? रोमांच से भरपूर इस सीरीज में ट्विस्ट और टर्न्स दोखने को मिलेंगे जो कि 26 मार्च को रिलीज होने वाली है।
3. गोल्ड एंड ग्रीड
रियल लाइफ खजाने की खोज पर बनी इस सीरीज में रोमांच, सीक्रेट और एक अनसुलझी पहेली का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। पहाड़ों में छिपे सोने के संदूक की तलाश कैसे लोगों की जिंदगी बदल देती है, यह शो इसी पर आधारित है ये सीरीज 27 मार्च को रिलीज होने वाली है।
4. सर्वाइवल ऑफ द थिकेस्ट-सीजन 2
इस सुपरहिट शो के पहले सीजन ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। अब इसका दूसरा सीजन रिलीज हो रहा है। यह शो उन लोगों की कहानी है जो मुश्किल हालात में भी खुद को साबित करने के लिए डटे रहते हैं। ये सीरीज 27 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होगी।
5. द लेडीज कंपैशन
तीन अमीर बहनों के लिए परफेक्ट पति ढूंढने की जिम्मेदारी जब एलेना नाम की लड़की पर आती है, तो उसे कई साजिशों और धोखों का सामना करना पड़ता है। 'द लेडीज कंपैशन' पावर, पैसा और प्यार के खेल पर आधारित एक दिलचस्प ड्रामा है जो कि 28 मार्च को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा मामले में क्या बोले एकनाथ शिंदे? कांग्रेस बोली- दोबारा बनाएंगे स्टूडियो
6. द लाइफ लिस्ट
अगर आपको इमोशनल और मोटिवेशनल कहानियां पसंद हैं, तो 'द लाइफ लिस्ट' परफेक्ट चॉइस हो सकती है। एक लड़की की मां उसे जिंदगी की विशलिस्ट पूरी करने के लिए दुनिया घूमने भेज देती है, और इस सफर में उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है जो 28 मार्च को रिलीज हो रही है।
7. गॉन गर्ल्स
इसकी कहानी में इंडस्ट्री में काम करने वाली कुछ लड़कियां अचानक गायब हो जाती हैं। लेकिन कोई उनको खोजने के लिए नहीं निकलता है। सालों बाद उनके अवशेष मिलने पर मामला सामने आता है। यह कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है और ये दिल दहला देने वाली क्राइम थ्रिलर में से एक हो सकती है जो कि 31 मार्च को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा समन, जानें आगे क्या होगा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.