Thursday, 19 December, 2024

---विज्ञापन---

K-Drama: OTT पर देखें ये 5 रोमांटिक कोरियन ड्रामा, हिंदी फिल्मों को जाएंगे भूल

Best Romantic K Drama: रोमांटिक से लेकर सस्पेंस थ्रिलर तक सभी प्रकार के K-Drama का युवाओं के बीच जबरदस्त क्रेज है। अगर आप भी K-Drama के फैन हैं, तो हम आपके लिए लेकर लाए हैं, ऐसे कुछ बेस्ट रोमांटिक K-Drama जिन्हें आप बिना किसी रीचार्ज के फ्री में देख सकते हैं।

K-Drama
K-Drama

Best Romantic K Drama: जब से बी.टी.एस. के गाने ट्रेंड में आए हैं तब से ही इंडिया में कोरियन ड्रामा की पॉपुलैरिटी अपने चरम पर है। टीनेएजर्स से लेकर के एडल्ट तक हर कोई उनका फैन बना हुआ है। इस समय शायद ही कोई घर ऐसा बचा हो, जहां पर आपको कोरियन ड्रामा का कोई फैन न मिले। रोमांटिक से लेकर सस्पेंस थ्रिलर तक सभी प्रकार के K-Drama का युवाओं के बीच जबरदस्त क्रेज है। अगर आप भी K-Drama के फैन हैं, तो हम आपके लिए लेकर लाए हैं, ऐसे कुछ बेस्ट रोमांटिक K-Drama जिन्हें आप बिना किसी रीचार्ज के फ्री में देख सकते हैं।

1. पर्सनल टेस्ट (Personal Taste)

ली मिन-हू (Lee Min- Ho) स्टार्र ये ड्रामा साल 2010 में आया था, जो कि काफी पसंद किया गया था। इस ड्रामा में एक्टर ने एक आर्किटेक्ट का रोल निभाया है। इस ड्रामा में साउथ कोरिया की फेमस एक्ट्रेस सन ये- जिन (Son Ye- Jin) फीमेल लीड का किरदार निभाया है। ये एक रोम-कॉम ड्रामा है, जो कि आपको काफी पसंद आने वाला है। इस ड्रामा को आप विकी राकूटेन (Viki Rakuten) एप पर फ्री में देख सकते हैं।

2. द हेयर्स (The Heirs)

कॉलेज लाइफ रोमांस दिखाने वाले इस ड्रामा को आप फ्री में विकी राकूटेन (Viki Rakuten) एप पर देख सकते हैं। इस ड्रामा में ली मिन-हू (Lee Min- Ho) ने मेल लीड का रोल किया है और फीमेल लीड के तौर पर आप पार्क शिन – हे ( Park Shin Hye) नजर आ रही हैं। द हेयर्स साल 2013 में रिलीज हुआ था और इसे भारत में भी काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा में भड़कीं Kajol, लोगों को लगाई जोरदार डांट, Alia Bhatt भी रह गईं हैरान

3. सस्पिशियस पार्टनर (Suspicious Partner)

रोमांटिक क्राइम जेनर के इस ड्रामा को भारत में काफी पसंद किया गया है। इस ड्रामा को आप एम एक्स प्लेयर (MX Player) पर हिंदी में देख सकते हैं। इस ड्रामा में फेमस कोरियन एक्टर जी चांग- वूक (Jee Chang -wook) ने एक क्रिमिनल लायर का रोल निभाया है। इस ड्रामा में एक्ट्रेस नाम जी- ह्यून (Nam Ji – Hyun) फीमेल लीड का रोल प्ले कर रही हैं।

4. गार्डियन: द लोनली एंड ग्रेट गॉड (Guardian: The Lonely and Great God)

ट्रेन टू बूसान फेम एक्टर किम शिन (Kim Shin) के ड्रामा गार्डियन को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। गॉब्लिन (Best Romantic K Drama) और उसकी दुल्हन की लव स्टोरी को आप विकी राकूटेन (Viki Rakuten) एप पर फ्री में देख सकते हैं।

5. द लीजेंड ऑफ द ब्लू सी (The Legend Of The Blue Sea)

ली मिन-हू (Lee Min- Ho) का ये फेमस ड्रामा एक कॉन मैन और मरमेड की लव स्टोरी है, जिसे आप फ्री में विकी राकूटेन (Viki Rakuten) एप पर देख सकते हैं। 19 मिलियन डॉलर के बजट में बना ये के ड्रामा एक फिक्शिन लव स्टोरी है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Gunratan की धमकियों के आगे झुके ‘बिग बॉस’, एक घंटे में बदला ‘जेल’ का खेल

First published on: Oct 11, 2024 08:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.