---विज्ञापन---

दिग्गज ऑस्कर विजेता के निधन से हॉलीवुड में मातम, पांच दशकों तक सिनेमा पर राज

हॉलीवुड के पहले ऑस्कर विजेता मार्विन लेवी निधन हो गया है। 96 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है। उनके जानें से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ रही है।

हॉलीवुड के जाने-माने प्रचारक मार्विन लेवी का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने लगभग पांच दशकों तक फिल्म डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ काम किया है। इसके साथ ही कई ऐतिहासिक फिल्मों का हिस्सा बने हैं। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

पहले ऑस्कर विजेता प्रचारक थे मार्विन लेवी

मार्विन लेवी को साल 2018 में ऑस्कर का गवर्नर्स अवॉर्ड दिया गया था। वे इस अवार्ड को पाने वाले पहले प्रचारक थे। यह उपलब्धि उन्हें फिल्म प्रचार की दुनिया में उनके अनकंडीशनल कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए मिली थी।

अकादमी ने दी श्रद्धांजलि

मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज अकादमी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर मार्विन लेवी को याद किया है। पोस्ट में लिखा है, “मार्विन ने फिल्म प्रचार की दिशा और धार को बदल दिया। उन्होंने स्टीवन स्पीलबर्ग जैसे महान निर्देशक की फिल्मों को एक नई ऊंचाई दी।”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Academy (@theacademy)

स्टीवन स्पीलबर्ग ने जताया दुख

स्टीवन स्पीलबर्ग ने भी एक बयान जारी कर मार्विन लेवी को याद किया और कहा, “मार्विन सिर्फ एक प्रचारक नहीं, बल्कि मेरे लिए एक ट्रस्ट करने वाले गाइड और दोस्त थे। वह अपने काम में मास्टर थे और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है।”
स्पीलबर्ग ने उन्हें एम्बलिन स्टूडियोज का चेहरा बताया और उनके काम के प्रति समर्पण की जमकर सराहना की। मार्विन लेवी ने अपने जीवन के अंतिम वर्षों तक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ाव बनाए रखा। उनके निधन से न केवल हॉलीवुड बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा नुकसान हुआ है।

यह भी पढे़ं: फेमस पाकिस्तानी ड्रामा हो रहा ऑफ एयर, ‘मीम से मोहब्बत’ का लास्ट एपिसोड इस दिन होगा टेलीकास्ट

First published on: Apr 09, 2025 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.