Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

इस एक्ट्रेस संग अमिताभ ने दी 11 हिट फिल्में, कभी बनी मां, तो कभी प्रेमिका, न रेखा न जया

Amitabh Bachchan Throwback Story: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर में कई हीरोइनों के साथ काम किया है, मगर उनकी एक एक्ट्रेस ऐसी है, जिसके साथ उन्होंने हिट का रिकॉर्ड बनाया है। इससे भी चौंकने वाली बात यह है कि वो न तो रेखा है और न ही जया। तो आइए बताते हैं कि वो एक्ट्रेस कौन है?

Amitabh Bachchan rakhee
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan Throwback Story: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर में कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है, मगर उनकी एक एक्ट्रेस ऐसी है, जिसके साथ उन्होंने हिट फिल्मों का रिकॉर्ड बनाया है। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि वो न तो रेखा है और न ही जया। अमिताभ बच्चन ने जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ यह सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं, वो उनकी प्रेमिका, भाभी से लेकर मां तक का रोल स्क्रीन पर निभाया है। तो आइए बताते हैं कि आखिर वो एक्ट्रेस कौन है?

इस जोड़ी ने साथ में दी 11 हिट फिल्में

अमिताभ बच्चन कई दशक से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। मगर एक एक्ट्रेस है, जिसके साथ उन्होंने सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड बनाया है। हेमा मालिन, रेखा, जया और परवीन बॉबी जैसी एक्ट्रेसेस के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन इसके साथ उनकी हिट फिल्मों का रेशियो कम रहा है। मगर सिर्फ राखी एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके साथ उन्होंने सबसे हिट फिल्में दी हैं। बता दे कि अमिताभ  ने राखी के साथ 13 में से 11 हिट फिल्में दी हैं। इस जोड़ी की महज 2 ही फिल्में फ्लॉप हुईं, जिनका नाम ‘शान’ और ‘रेशमा और शेरा’ है।

यह भी पढ़ें:Alia Bhatt की ‘जिगरा’ पर कंगना रनौत का रिएक्शन, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर कसा तंज!

प्रेमिका से लेकर मां का निभाया रोल

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Throwback Story) के साथ राखी ने 13 फिल्मों में साथ काम किया। इन फिल्मों में  कभी वो उनकी प्रेमिका, किसी में भाभी तो एक फिल्म में तो उनकी मां का रोल में दिख चुकी हैं। जैसे ‘कभी-कभी’, ‘कसमें वादे’ ‘बरसात की एक रात’, ‘त्रिशूल’ और ‘बेमिसाल’ में राखी और अमिताभ का ऑनस्क्रीन रोमांस दर्शकों को देखने को मिला। वहीं, शान में राखी ने उनकी भाभी का किरदार अदा किया था। इतना ही नहीं सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि फिल्म ‘शक्ति’ में उन्होंने एक्टर की मां का रोल निभाया था।

बिग बी का वर्क फ्रंट

अमिताभ बच्चन की वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘वेट्टैयन’ में बिग बी और रजनीकांत साथ में नजर आए। इसससे पहले वो प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा गया था। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। बिग बी के काम को लोगों ने सबसे ज्यादा सराहा था।

यह भी पढ़ें:Bigg Boss के घर में खाने पर हुई ‘महाभारत’, अविनाश के कड़वे बोल सुन फूट-फूटकर रोईं शिल्पा शिरोडकर

 

First published on: Oct 12, 2024 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.