Thursday, 19 December, 2024

---विज्ञापन---

12th Fail का ‘मनोज’ नहीं, Vikrant Massey के इस किरदार की मुरीद हैं एक्टर की मां? इंटरव्यू में किया खुलासा

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हें। एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां को उनका कौनसा किरदार पसंद है। आइए आपको भी बताते हैं...

Vikrant Massey: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रियल लाइफ इंसिडेंट पर बनी ये मूवी सुर्खियों में बनी हुई हैं। मूवी को मिले-जुले रिव्यू भी मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एक्टर का हाल ही में दिया एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें वह बता रहे हैं कि उनकी मां को उनका कौनसा किरदार अब तक का बेस्ट किरदार लगता है। आइए आपको भी बताते हैं ’12th फेल’ का ‘मनोज’ नहीं तो विक्रांत की मां किस किरदार की मुरीद हैं?

विक्रांत की मां का फेवरेट किरदार

विक्रांत मैसी का जूम टीवी को दिया एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर ने बताया कि ’12वीं फेल’ का ‘मनोज’ का किरदार तो सबका फेवरेट है ही लेकिन उनकी मां को जो किरदार पसंद है वो ‘मेड इन हेवन’ में उनका कैमियो किरदार है। सीरीज में मेरा किरदार छोटा था लेकिन मेरी मां को वो बहुत पसंद आया था।’

यह भी पढ़ें: Kashmera Shah की तबीयत अब कैसी? पति कृष्णा अभिषेक ने दिया हेल्थ अपडेट

बेहद चैलेंजिंग किरदार

दरअसल ‘मेड इन हेवन’ में विक्रांत ने एक होमोसेक्सुअल किरदार निभाया था। ऐसा किरदार स्क्रीन पर निभाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन विक्रांत ने इसे बखूबी निभाया। हालांकि उनका किरदार सीरीज में काफी कम था लेकिन उस छोटे से किरदार ने ऑडियंस पर बहुत बड़ा इफेक्ट डाला था। एक्टर स्क्रीन पर अर्जुन माथुर को किस करते नजर आए थे। सीरीज में अर्जुन माथुर और शोभिता धूलिपाला मुख्य किरदार में नजर आए थे। विक्रांत मैसी का सीरीज में कैमियो था। आप इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने बटोरी सुर्खियां

वहीं फिलहाल विक्रांत अपनी द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चाओं में हैं। यह मूवी गोधरा अग्निकांड पर आधारित है। जहां एक तरफ मूवी को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग मूवी की आलोचना भी कर रहे हैं। मूवी में विक्रांत के साथ-साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: “रील और रियल दोनों में आग हैं अल्लू अर्जुन…” ‘पुष्पा पर मुरीद हुई भोजपुरी एक्ट्रेस

First published on: Nov 18, 2024 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.