Nora Fatehi California Wildfire: कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग ने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही इस दौरान वहीं मौजूद थीं। एक्ट्रेस ने इस खतरनाक स्थिति से अपनी जान बचा कर भागी हैं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने इस अनुभव को बेहद डरावना बताया है।
आग की वजह से नोरा फतेही को खाली करना पड़ा होटल
नोरा फतेही ने अपने वीडियो में बताया कि वो जिस होटल में रुकी थीं, उसे आग की वजह से खाली करवाया जा रहा है। उन्होंने वीडियो में कहा, “मैं एलए में हूं, और जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। हमें होटल खाली करने का ऑर्डर मिला है, और मैंने अपना सामान पैक कर लिया है। आशा है कि मैं समय पर फ्लाइट पकड़ सकूं।”
फ्लाइट से सेफ निकल आई नोरा
नोरा ने बाद में दूसरा वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि टाइम पर उन्होंने फ्लाइट पकड़ ली थी। उन्होंने फैंस को बताया कि वह सेफ हैं और बाकी लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना कर रही हैं।
हॉलीवुड सितारों के घर हुए तबाह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजेलिस में लगी इस आग से कई घर तबाह हो गए हैं। इन घरों में कुछ हॉलीवुड स्टार्स के घर भी शामिल हैं। आग की वजह से लगभग 130,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: तारक मेहता का..शो के एक्टर की हालत नाजुक, Gurucharan के दोस्त का खुलासा
लॉस एंजिलिस की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं लोग
लॉस एंजिलिस के जंगल में आग मंगलवार को शुरू हुई थी और अब तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। प्रियंका चोपड़ा ने भी आग का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें आग से तबाही साफ दिख रही थी। इसमें दिख रहा था कि लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और रेस्क्यू टीम आग बुझाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटे हुए थे। बता दें, लॉस एंजेलिस में तबाही की यह घटना काफी डरावनी है और वहां के लोगों की सुरक्षा के लिए दुआएं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Hina Khan से लेकर TMKOC तक, जानें TV जगत की 5 बड़ी खबरें