TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

एडल्ट कॉमेडी का डोज नहीं देगी ‘मस्ती 4’, मेकर्स ने फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट

Masti 4 Update: साल 2004 में रिलीज हुई मस्ती के चौथे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, फिल्म के डायरेक्टर और राइ़टर ने फिल्म की थीम में बदलाव होने की बात का खुलासा किया है और साफ किया है कि इस बार एडल्ट कॉमेडी मूवी नहीं देखने को मिलेगी। इस फिल्म की स्टारकास्ट तो पुरानी ही होगी, मगर तीनों एक्टर्स के साथ अंदाज नया होने वाला है।

masti 4
Masti 4 Update: बॉलीवुड में हर जॉनर की फिल्में बनाई जाती हैं, चाहे फिर वो रोमांस, एक्शन, थ्रिलर और कॉमेडी हो। हर जॉनर की एक अलग ही ऑडियंस होती है और लोगों को उन फिल्मों का इंतजार रहता है। साल 2004 में आई कॉमेडी फिल्म 'मस्ती' के तीन पार्टस आ चुके हैं और अब इसके चौथे पार्ट 'मस्ती 4' (Masti 4) के आने की तैयारी शुरू हो गई है। 'मस्ती 4' की थीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे खुद फिल्म के डायरेक्टर ने हालिया इंटरव्यू में साझा किया है।

पुरानी स्टारकास्ट संग होगी मस्ती 4

20 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'मस्ती' फ्रेंचाइजी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और इसके तीनों पार्ट्स को दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। ऐसे में एक बार फिर मेकर्स पुरानी स्टारकास्ट के साथ फिल्म का अगला पार्ट बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसका मतलब साफ है कि विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की तिगड़ी 'मस्ती 4' में लोगों को हंसाती दिखाई देगी।  

एडल्ट कॉमेडी नहीं होगी मस्ती 4

फिल्म की थीम इस बार बदलने वाली है या फिर हम ऐसा कह सकते है कि फ्रेंचाइजी पुराने अंदाज में लौटने वाली है। फिल्म के राइटर मिलाप जवेरी (Milap Zaveri) ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में बताया है कि इस बार मस्ती 4 में एडल्ट कॉमेडी नहीं होने वाली है, बल्कि प्यूर कॉमेडी लोगों को देखने को मिलेगी। मिलाप ने साफ कहा है कि 2004 में आई मस्ती की तरह मस्ती 4 भी साफ सुथरी मजेदार फिल्म होगी। हमने ये पहले ही डिसाइड कर लिया था कि हम इस बार फिल्म में अश्लीलता का तड़का नहीं देंगे। एडल्ट कॉमेडी नहीं होगी, मगर फिल्म में मजाक-मस्ती की कमी नहीं देखने को नहीं मिलने वाली है।

कौन करेगा निर्देशन ?

सबसे खास बात ये है कि 'मस्ती 4' के डायरेक्शन की कमान भी इस बार मिलाप जवेरी के हाथ में ही होने वाली है। जबकि मस्ती के निर्देशक रहे इंद्र कुमार मस्ती 4 से बतौर निर्माता जुड़े रहने वाले हैं। मिलाप ने बताया है कि विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी के बिना मस्ती 4 नहीं बन सकती है और तीनों ने कहा कि हम आपको पूरी तरह फिल्म के लिए सपोर्ट करेंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए इस बार फिल्म में हम खूब सारी कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं, ताकि यह फिल्म सिर्फ एक उम्र सीमा के लोगों तक सीमित ना रहे। यह भी पढ़ें: अरबाज खान से उम्र के फासले पर शूरा खान का जवाब हुआ वायरल, ऐसा क्या बोल गईं खान परिवार की बहू?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.