TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Nishaanchi Teaser: देसी अंदाज में तगड़ा एंटरटेनमेंट देने आ रही ‘निशानची’, दमदार टीजर रिलीज

Nishaanchi Teaser Release: अमेजन MGM स्टूडियोज इंडिया ने अपकमिंग फिल्म निशानची का टीजर रिलीज कर दिया है। अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दमदार एंटरटेनर से भरपूर होने वाली है।

Nishaanchi Teaser
Photo Credit- Social Media

Nishaanchi Teaser Release: (अश्विनी कुमार) दिल थाम लीजिए, क्योंकि अमेजन MGM स्टूडियोज इंडिया पेश कर रहा है निशानची की एक खास झलक। इस अपकमिंग थिएट्रिकल फिल्म का ऑफिशियल टीजर आ गया है और इसमें है भरपूर मसाला, इमोशंस, ड्रामा और ढेर सारा स्वैग है। अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक दमदार देसी एंटरटेनर लग रही है, जिसमें है एक तगड़ा तड़का एक्शन, ह्यूमर और सब कुछ फिल्मी अंदाज का।

इस दिन रिलीज होगी निशानची

निशानची को अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स  के बैनर तले फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने लिखी है। ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग-अलग रास्तों पर चलते हैं लेकिन उनकी जिंदगी काफी उलझी है। आगे कैसे उनके फैसले उनकी तकदीर तय करते हैं। देसी मिट्टी की खुशबू लिए ये कहानी आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाएगी जो असली, जोशीली और पूरी तरह देसी रंग में रंगी हुई है।

यह भी पढ़ें: Huma Qureshi के कजिन भाई की हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, कैसे एक विवाद बना जान का दुश्मन?

कैसा है फिल्म का टीजर?

टीजर की शुरुआत होती है एक दमदार लाइन से “बिना बॉलीवुड, काउनों जिंदगी कैसे जिए?” और बस, वहीं से आप घुस जाते हैं एक ऐसी दुनिया में जो म्यूजिक, डांस, तगड़ी एक्शन, बिना फिल्टर के ड्रामा और डबल धमाल से भरी है। यहां मिलते हैं बबलू (ऐश्वर्य ठाकरे) से एक रंग-बिरंगा लोकल हीरो, जो अपनी स्टाइल और एटीट्यूड में कमाल है। उसके साथ दिखती हैं रिंकू (वेदिका पिंटो), जो हर कदम पर बबलू की टक्कर देती है।

लेकिन तभी आता है असली ट्विस्ट यानी एंट्री होती है डबलू की। अम्मा (मोनिका पंवार) का आज्ञाकारी बेटा डबलू, उतना ही संस्कारी है, जितना बबलू जुगाड़ू है। भाई, बिना मसाले के देसी फिल्म कैसी? फिर टीजर में दिखते हैं कुछ मजेदार कैरेक्टर्स: कमाल अजीब (मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब) जो कभी समझ नहीं आता, लेकिन नजरें नहीं हटतीं उनसे। और अंबिका चाचा (कुमुद मिश्रा), बाहर से शांत लेकिन अंदर से पूरे खेल वाले।

देसी अंदाज में तगड़ा एंटरटेनमेंट

इसके साथ बजता है एक जबरदस्त बीट्स वाला गाना, जो और भी एनर्जी भर देता है माहौल में। फिर दिखती है सीटी-मार एंट्रीज, बड़े-बड़े किरदार और भरपूर ड्रामा। अगर टीजर पर भरोसा किया जाए, तो निशानची वाकई में देगा आपको देसी अंदाज में तगड़ा एंटरटेनमेंट, भरपूर धमाके, रॉ इमोशंस और अनुराग कश्यप का अलग ही टच। तो तैयार हो जाए, क्योंकि निशानची 19 सितंबर को पूरे भारत के थिएटरों में लेकर आ रही है- गोलियां, गद्दारी और जबरदस्त भाईचारा।

First published on: Aug 08, 2025 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.