TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Celebrity MasterChef: निक्की तंबोली ने किसे कहा पनौती? Tejasswi की टीम पर जताई चिंता

Celebrity MasterChef में निक्की तंबोली काफी नाराज दिखीं। यहां तक की उन्होंने एक कंटेस्टेंट को पनौती तक कह दिया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Celebrity MasterChef: 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' को हर कोई पसंद कर रहा है। शो के पहले दो हफ्ते काफी मजेदार रहे। वहीं हाल ही में शो में नया ट्विस्ट देखने को मिला, जब शो के जजों ने कंटेस्टेंट्स को दो टीम में बांट दिया। एक टीम की कैप्टन कबिता सिंह तो वहीं दूसरी टीम में तेजस्वी प्रकाश को कैप्टन बनाया। वहीं निक्की तंबोली इस ट्विस्ट से काफी नाराज नजर आईं। निक्की ने शो के एक कंटेस्टेंट को पनौती तक कह दिया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

किसकी टीम में कौन शामिल?

दरअसल लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला की कंटेस्टेन्ट्स कबिता और तेजस्वी की टीम में बंट गए। जहां कबिता ने अपनी टीम में फैसू, राजीव, दीपिका, अर्चना और अभिजीत को चुना, तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी ने निक्की, गौरव, उषा नाडकर्णी और चंदन प्रभाकर को चुना। यह भी पढ़ें: Ram Kapoor से Shehnaaz Gill तक, इन 5 सेलेब्स ने घटाया वजन; ट्रांसफॉर्मेंस देख चौंक गए थे फैंस

क्यों अपसेट हुईं निक्की?

गौरव को अपनी टीम में देखकर निक्की काफी अपसेट दिखीं। तेजस्वी ने उन्हें शांत कराया और विश्वास रखने के लिए कहा। बाद में जब सभी कंटेस्टेंट्स खाना बनाने में जुट गए तो निक्की से उनकी टीम के बारे में पूछा गया। इस पर निक्की ने कहा कि मैं गौरव पर ध्यान नहीं देना चाहती हूं। मैं तेजस्वी के टीम चुनने के फैसले से खुश नहीं हूं। निक्की आगे कहती हैं कि अगर हमारी टीम हारती है तो वो 'पनौती' गौरव की वजह से हारेगी। साथ ही अगर जीतती है तो वो मेरी वजह से जीतेगी।

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

वहीं निक्की की इस स्टेटमेंट पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी देखने को मिला। वहीं लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा, 'उन्हें बोलते समय अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर कोई टीम जीतती है तो वो एक बंदे की वजह से नहीं बल्कि सभी की वजह से जीतती है।' यह भी पढ़ें: Ram Kapoor ने क्या सर्जरी से घटाया वजन! एक्टर ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.