Nia Sharma TV Journey: टीवी की जानी-मानी हस्तियों में से एक निया शर्मा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने टैलेंट से इंडस्ट्री में निया ने खुद ही पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में अपनी लाइफ जर्नी बताई है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें पहला शो ऑफर हुआ। जर्नलिज्म करने के बाद एक्ट्रेस कैसे इंडस्ट्री में आईं। वहीं आज घर-घर में एक्ट्रेस को जाना जाता है। आइए आपको भी बताते हैं उनकी लाइफ की ये स्ट्रगल जर्नी कैसी रही?
2010 में टीवी पर डेब्यू
निया शर्मा ने साल 2010 में ‘काली – एक अग्निपरीक्षा’ टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया, ‘मैं जर्नलिज्म कर रही थी उस दौरान में रिपोर्टिंग करती थी। उस समय टीवी सीरियल के ऑडिशन हो रहे थे। मेरे एक दोस्त ने मेरी फोटोज टीवी सीरियल के मेकर्स को भेज दी। इसके बाद मुझे ऑडिशन के लिए कॉल आया। मैंने ऑडिशन दिया और पहले ही ऑडिशन में मैं सेलेक्ट हो गई।’
एक्ट्रेस के पास रहने के लिए नहीं था घर
एक्ट्रेस ने बताया, ‘मेरा पहला शो ही आशुतोष राणा जैसे दिग्गज एक्टर के साथ था। ऑडिशन के बाद मैं मुंबई शिफ्ट हो गई। तब मैं पीजी में रहती थी और मेरी उम्र 20 साल थी। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि इसके बाद मुझे कोई शो मिलेगा या नहीं। जब शो खत्म हुआ तो मैं वापस घर जाने वाली थी तभी मुझे दूसरे शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ के लिए ऑफर मिला और इसके बाद मैं मुंबई में ही रह गई। शो काफी हिट भी हुआ। शो के बाद मुझे लोग जानने लगे थे, लेकिन मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं था।’
यह भी पढ़ें: ‘5-6 रोटियां खाने के बाद भी फिट, डाइट की तो…’ राजकुमार राव ने इंटरव्यू में बताया फिटनेस का फनी किस्सा
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मैं शूटिंग में इतनी बिजी रहती थी कि मैं ठीक से सो भी नहीं पाती थी। इन सब से मैं काफी फ्रस्ट्रेट हो गई थी। इसके बाद मैंने अपने दम से घर खरीदा और आज जो भी हूं अपने फैंस की बदौलत हूं।’
सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
वहीं एक्ट्रेस कई बार अपनी ड्रेसिंग को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने इस पर भी बात करते हुए कहा, ‘मेरे शोज में मेरी भूमिका पारिवारिक रही है और रियल लाइफ में लोग मुझे ऐसे बॉल्ड अंदाज में देख शॉक्ड थे। इसलिए मुझे सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया गया। वहीं मैं एक मुंहफट लड़की हूं अगर मुझे कुछ पसंद नहीं आता तो मैं मुंह पर बोल देती हूं। कुछ लोग मुझे बदतमीज तक कहते हैं। लेकिन मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती। मुझे बस अपने काम से लोगों का दिल जीतना है।’
इन शोज में कर चुकी हैं काम
एक्ट्रेस कई हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ’ में नजर आई थीं। इसमें उनकी जोड़ी फेमस कॉमेडियन सुदेश लहरी के साथ थी। दोनों की नोक-झोंक को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। निया इससे पहले ‘सुहागन चुड़ैल’, ‘जमाई राजा’, ‘नागिन’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: प्रियंका-दीपिका संग मूवीज, फिर भी ये एक्ट्रेस नहीं बन पाई स्टार, संजय लीला भंसाली से खास कनेक्शन; पहचाना कौन?