Nia Sharma New Car: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी है. अब निया शर्मा ने अपनी मेहनत की कमाई से आलीशान लग्जरी गाड़ी खरीद ली है. इस चमचमाती गाड़ी को खरीदने के बाद एक्ट्रेस खुश तो हैं, लेकिन स्ट्रेस में भी आ गई हैं. निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी इस नई गाड़ी को लेकर जानकारी दी है. इस पोस्ट में भले ही एक्ट्रेस स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन उनके कैप्शन में दुख साफ दिखाई दे रहा है. गाड़ी खरीदने पर दुख किस बात का हो रहा है? चलिए ये भी जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone ने मां बन 8 घंटों की शिफ्ट के अलावा किया एक और बड़ा बदलाव, मिला प्रूफ
निया शर्मा ने धनतेरस पर उड़ाया खूब पैसा
आपको बता दें, निया शर्मा ने धनतेरस के मौके पर खुद को एक कीमती तोहफा दिया है. अक्सर लोग इस खास मौके पर सोना और गाड़ियां खरीदते हैं. ऐसे में निया शर्मा ने भी मौका मिलते ही खुद को एक ब्रांड न्यू मर्सिडीज गिफ्ट कर दी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज पोस्ट की हैं. इनमें नजर आ रहा है कि निया ने अपनी मां और भाई के साथ कैसे येलो मर्सिडीज लेने की खुशी बांटी है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान के कहने पर भी नहीं सुधरे ये 2 कंटेस्टेंट्स, फेकनेस से भाईजान भी हुए निराश
निया ने EMI पर खरीदी कार
एक्ट्रेस अपनी मां और भाई के साथ शोरूम गई थीं और उन्होंने पूजा कर नारियल फोड़ सभी रस्में पूरी कीं. इस दौरान निया शर्मा और उनके परिवार के चेहरे पर नई गाड़ी की चमक और एक प्राउड फीलिंग देखने को मिली. इस हैप्पी मोमेंट को शेयर करते हुए निया शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ‘AMG!!!!!!!!!… (All Money gone) EMI ON.’ यानी एक्ट्रेस ने अपनी सारी मेहनत की कमाई इस गाड़ी को लेने में लगा दी है. निया शर्मा ने अपने इस पोस्ट में फैंस को बताया है कि ये मर्सिडीज उन्होंने EMI पर ली है.
क्या है इस कार की कीमत?
अगर इस कार की कीमत की बात करें तो ये गाड़ी बड़ी ही महंगी है. आपको बता दें, इस Mercedes-Benz AMG CLE 53 की कीमत इंडिया में करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. यानी एक्ट्रेस ने धनतेरस पर करोड़ों में शॉपिंग की है. आपको बता दें, निया ने अपने बर्थडे पर भी दुबई में लाखों का खर्चा किया था. वो अपने इसी फैंसी लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब फैंस और सेलेब्स निया को इस नई कार के लिए बधाई दे रहे हैं.